टिक टॉक वीडियो पर लोग खूब सारी वीडियो बनाते हैं और एंटरटेनमेंट करते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इंसास को रातों रात वायरल भी कर देता है. कुछ टिकटॉकर्स को उनके कंटेंट की वजह से लोगों की फटकार का सामना भी करना पड़ता है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर भी इस समय अपने एक टिकटॉक वीडियो के बाद लोगों के निशाने पर आ  गई हैं. 

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने बिखेरा जलवा, देखें खूबसूरत फोटोज

जलते जंगल में बनाई वीडियो

हुमैरा ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया. वीडियो पाकिस्तान के मोस्ट ट्रेंडिंग गाने पसूरी पर बनाया गया है. हुमैरा का ये वीडियो जंगल में शूट किया गया है और वीडियो में उनके पीछे जंगल के पेड़ों में भीषण आग लगती हुई नजर आ रही है. जंगल से अपने ड्रामेटिक वीडियो को शेयर करते हुए हुमैरा ने कैप्शन भी फुल ऑन एटीट्यूड वाला लिखा था. उन्होंने अपने जलते हुए पेड़ों वाले वीडियो के साथ लिखा कि मैं जहां भी होती हूं आग लग जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘पृथ्वीराज’ के लिए अक्षय कुमार नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, लेकिन नहीं माना

वीडियो के लिए हो रहीं जमकर ट्रोल

वीडियो में हुमैरा आग की लपटों से सुलगते हुए पेड़ों के सामने लॉन्ग गाउन पहने टशन में वॉक करती हुई देखी जा सकती हैं. मैरा ने ये वीडियो तो फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया था, लेकिन जलते हुए पेड़ों के साथ वीडियो बनाने पर हुमैरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें लोग खरी खोटी सुना रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि हुमैरा ने 15 सेकेंड का वीडियो बनाने के लिए जंगल के पेड़ों में आग लगाई है.

वीडियो पर हो रहे विवाद और ट्रोलिंग के बाद हुमैरा की टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि हुमैरा ने आग नहीं लगाई और वीडियो बनाने में कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रोलिंग के बाद हुमैरा ने वीडियो तो हटा दिया है. लेकिन फिर भी उनके वीडियो पर विवाद गरमाता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Cannes 2022: भारत को मिलेगा ‘Country of Honour’ का सम्मान, जानें डिटेल्स