दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को सोमवार, 27 जून 2022 को अरेस्ट कर लिया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप हैं.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद गारंटीड जॉब! प्रस्ताव पर मुहर का इंतजार

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक पुराने मामले में मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने जा रही है ताकि पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगी जा सके. पुलिस ने दावा किया है कि पर्याप्त सबूत होने के बाद ही ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मोहम्मद जुबैर अपने पार्टनर प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर एक वेबसाइट चलाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: डिप्टी CM अजित पवार के बाद NCP नेता छगन भुजबल भी कोविड पॉजिटिव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगे करने पर लगाई जाती है. वहीं 295 ए की बात करें तो ये धारा तब लगाई जाती है जब कोई व्यक्ति किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच उप-मुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है. उन्हें बिना किसी नोटिस के किसी अज्ञात एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है. ये प्रक्रिया का उल्लंघन है.’ दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, लेकिन अपराध की रिपोर्ट करने वाले और मिस इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.’