महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी संकट के बीच एनसीपी (NCP) नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कुछ देर पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. अजित पवार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘कल मैंने कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव रहा. मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं. आप सभी के आशीर्वाद से मैं जल्द ही कोरोना को हराकर आपकी सेवा में वापस आऊंगा. मेरे संपर्क में आने वाले लोग कोविड लक्षण दिखने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं.’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच उप-मुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव

एबीपी के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कल रविवार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली. राज्यपाल को बीते दिनों कोविड संक्रमण के बाद ही उन्हें भर्ती कराया गया था. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray की कोविड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन कोविड आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में और देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. सभी सरकारी लोगों से यही अपील कर रही है कि वह जब भी अपने घर से बाहर निकले तो कोरोना के नियमों का पालन जरूर करें.  

यह भी पढ़ें: क्या है पात्रा चाॅल जमीन घोटाला, जिसमें ED ने Sanjay Raut को भेजा समन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 26 जून 2022 को महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 5 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या 1,47,905 हो गई है. शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल में तकनीकी खराबी की वजह से उस दिन के मामले दर्ज नहीं हुए थे इसलिए उन्हें भी इस रिपोर्ट में ही शामिल किया गया जिसके कारण ये मामले 6,493 तक पहुंच गए. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24,608 हैं.