टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने सात पदक जीत लिये हैं. भारतीय फैन्स के लिए रविवार और सोमवार ( 29 और 30 अगस्त) का दिन टोक्यो पैरालंपिक में जश्न का दिन रहा. जहां रविवार को 3 पदक पर खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया. वहीं, सोमवार को भारत के खाते में पांच पदक आए. इसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल है. हालांकि, रविवार को विनोद कुमार ने जो कास्य पदक डिस्कस थ्रो में जीता था वह अब रद्द हो गया है. इस वजह से भारत के अबतक पास आठ के बजाए सात पदक हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें, टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भाविना पटेल ने क्या कहा?

टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार सुबह को महिला शूटर अवनि लखेरा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. वहीं, इसके बाद डिस्कस थ्रो में योगेश कठुनिया ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर जीता तो वहीं, सुंदर सिंह गुर्जर ने कास्य पदक जीता.

देवेंद्र झाझरिया अपने हैट्रिक गोल्ड से चूक गए. देवेंद्र झाझरिया 2004 के एथेंस पैरालंपिक में गोल्ड जीता था. इसके बाद रियो पैरालंपिक में भी उन्होंने गोल्ड पर कब्जा किया था. लेकिन इस बार वह गोल्ड से चूक गए. हालांकि, उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया लेकिन श्रीलंका के मुदियांसेलगे हेराथ उनसे आगे निकल गए.

यह भी पढ़ेंः क्या है FIT India मोबाइल ऐप? सरकार ने खेल दिवस पर किया है लॉन्च

जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल श्रीलंका के मुदियांसेलगे हेराथ ने जीता है. उन्होंने 67.79 का थ्रो किया. वहीं, देवेंद्र झाझरिया ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका.

टोक्यो पैरालंपिक में अब तक के मेडल

1. अवनि लखेरा- गोल्ड (शूटिंग)

2. सुमित अंतिल- गोल्ड (जैवलीन थ्रो)

3. भाविना पटेल- सिल्वर (टेबल टेनिस)

4. निषाद कुमार- सिल्वर (उंची कूद)

5. योगेश कठुनिया- सिल्वर (डिस्कस थ्रो)

6. देवेंद्र झाझरिया- सिल्वर (जैवलीन थ्रो)

7. सुंदर सिंह गुर्जर- ब्रॉन्ज (जैवलीन थ्रो)

8. विनोद कुमार- ब्रॉन्ज (डिस्कस थ्रो) (रद्द)

यह भी पढ़ेंः अब आपको दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं करानी होगी अपनी गाड़ी, जान लें सरकार के नए नियम