दिल्ली में नए साल के पहले दिन 2,716 ताजा मामलों के साथ दैनिक कोविड-19 संक्रमणों में भारी वृद्धि दर्ज की गई, जो 21 मई के बाद से सबसे अधिक और एक दिन पहले से 51 प्रतिशत अधिक है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया है. 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पताल में अभी भी लोगों की संख्या कम है और कड़े प्रतिबंध लगाने पर जल्द विचार क्या जाएगा. 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत हरियाणा के 5 जिलों में लगे कड़े COVID प्रतिबंध, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों से तीसरी लहर का डर पैदा हो गया है. दिल्ली में कोविड​​-19 टैली में लगातार उछाल देखा जा रहा है. यहां पिछले सात दिनों में 7,865 मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 26 दिसंबर को 0.55 प्रतिशत से बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया है. 

दिल्ली में शनिवार को ओमिक्रॉन के 351 मामले दर्ज किए गए. सोमवार को COVID-19 के नए वैरिएंट के केवल 142 मामले थे.

शनिवार को दर्ज किए गए 2,716 ताजा मामलों में से दक्षिणी दिल्ली ने सबसे अधिक 372 मामले दर्ज किए हैं, इसके बाद पश्चिम जिले से 356, उत्तर-पश्चिम से 323, दक्षिण-पूर्व से 314 और मध्य दिल्ली से 278 मामले हैं. शहर में एक मौत भी दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें: LPG cylinder की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती, नए साल पर उपभोक्ताओं को मिली राहत

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को फैसला किया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगाए गए कोविड ​​संबंधी प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे और नए प्रतिबंधों पर निर्णय लेने से पहले अधिकारी कुछ समय के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे. 

उन्होंने कहा, “हमने प्रतिबंध लगा दिए हैं. अन्य राज्यों में केवल नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन दिल्ली में हमने स्कूल, मल्टीप्लेक्स आदि बंद कर दिए हैं.”

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा, “अप्रैल और मई में जब दिल्ली में दूसरी (कोविड) लहर आई थी, तब बड़ी संख्या में लोग भर्ती हो रहे थे. लेकिन वर्तमान में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है. आगे प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी.” शुक्रवार को 1,796 मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को 1,313 मामले दर्ज किए गए थे. 

यह भी पढ़ें: 15 से 18 साल के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू, पूरा प्रॉसेस जानिए