देश और दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी के बड़ा बेटा जय अनमोल अंबानी ने बीते 20 फरवरी को कृशा शाह संग शादी कर ली. उन्होंने कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फूलों से सजे शानदार मंडप में सात फेरे लिए. इस समय सोशल मीडिया पर अनमोल अंबानी के शादी की फोटो छाई हुई है. जय अनमोल और कृषा की शादी मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल आवास पर हुई. पाली हिल को बॉलीवुड सितारों के कारण से जाना जाता है. शादी समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन पिंकी रेड्डी जैसे कई हस्तिया शामिल हुई. इस मौके पर अंबानी परिवार के लोग खूब मस्ती करते नजर आए.

आपको जानकरी के लिए बता दें कि अनमोल अंबानी और कृषा शाह की सगाई पिछले साल दिसंबर 2021 में हुई थी. इस समारोह में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृषा शाह सोशल वर्कर हैं और वे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन भी चलाती हैं. लेकिन अनमोल अंबानी को बहुत ही कम लोग जानते होंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जय अनमोल की लाइफ के बारे में कुछ इटरेस्टिंग बातें.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनू सूद तक, एक्टिंग के अलावा करते हैं ऐसा बिजनेस, कमाते हैं करोड़ों

अनमोल ने पिता के ब‍िजनेस में अच्छी इमेज बनाई.

जय अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 को हुआ था. उन्होंने मुंबई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद वह विदेश चले गए थे. उन्होंने इस दौरान बिजनेस की पढ़ाई की थी. उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर देश वापस लौट आए. उन्होंने पिता के ब‍िजनेस में अनमोल की सक्रियता ने उनकी अच्छी इमेज बनाई.

ट्विटर पर रहते है एक्टिव

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अनमोल ट्विटर अधिक सक्रिय (Active) रहते है. उनके ट्विटर अकाउंट पर 45 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Awards 2022: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह बने बेस्ट एक्टर, देखें किसे क्या मिला?

लग्जरी गाड़ियों का शौकीन

अनमोल लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है. उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन हैं और अनमोल के पास काफी अच्छे प्राइवेट जेट का भी कलेक्शन है.

अनमोल को काफी कम बाहर देखा जाता है

अनमोल स्वभाव से अधिक शर्मीले टाइप के हैं. वह अधिक स्मार्ट भी हैं. जिन्हे देख कोई भी फ़िदा हो जाए. मीडिया मुताबिक के अनुसार, अनमोल को काफी कम बाहर देखा जाता है. इसी वजह से उनके बारे में काफी कम बातें सामने आती हैं.

अनमोल ने निप्पॉन लाइफ में अहम भूमिका निभाई

अनमोल ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निप्पॉन लाइफ में अहम भूमिका निभाई. वर्ष 2017 में रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक बनाए जाने के बाद वार्षिक आम बैठकमें अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया. अप्रैल 2018 में, वह रिलायंस निप्पॉन, रिलायंस होम के बोर्ड में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक जारी, अप्सरा से कम नहीं लग रही है एक्ट्रेस