रिलायंस जियो हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लाता रहा है. कंपनी अपने हर यूजर का खास ख्याल रखती है. फिर चाहे वो जियो फोन यूजर्स हों या साधारण प्रीपेड यूजर्स. रिलायंस जियो हर त्योहार और न्यू ईयर पर अपने यूजर्स के लिए जियो स्पेशल प्लान लॉन्च करती रहती है. जियो के हर प्लान के साथ लिमिटेड डाटा मिलता है जो केवल एक निर्धारित समय तक चलता है. ऐसे में कंपनी जियो फोन के यूजर्स को ‘डाटा एड ऑन’ की सुविधा देती है. जिसे आप काफी सस्ते दामों में महिनेभर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में.

यह भी पढ़ें- खाली पेट ज्यादा फायदा करता है अजवाइन, जानें इसके 10 अनसुने फायदे

22 रुपये का जियो फोन डेटा प्लान

कंपनी के सभी जियो फोन डेटा प्लान में लगभग 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 22 रुपये वाले वाउचर में भी 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है,यह कंपनी का सबसे सस्ता जियो फोन डेटा वाउचर है. इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिन के भीतर कभी भी कर सकते हैं. प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें- कोरोना में डिप्रेशन में जानें से बचें, अपनाएं ये आसान तरीकेे

52 रुपये का जियो फोन डेटा प्लान

22 रुपये वाले वाउचर की तरह 52 रुपये वाले जियो फोन डेटा प्लान में भी 28 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि इसमें पैसों के साथ डेटा को भी बढ़ा दिया गया है. प्लान में ग्राहकों को कुल 6 जीबी डेटा मिलता है. इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिन के भीतर कभी भी कर सकते हैं. प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती.

72 रुपये का जियो फोन डेटा प्लान

यह कंपनी का तीसरा सबसे सस्ता जियो फोन डेटा प्लान है. इस प्लान की खास बात ये है कि यहां ग्राहकों को डेली लिमिट के हिसाब से डेटा दिया जाता है. 72 रुपये में 28 दिन के लिए हर रोज 0.5 GB डेटा दिया जाता है. इस तरह कुल डेटा 14 जीबी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी डेटा प्लान जियो फोन में ही काम करेंगे.

यह भी पढ़ें-Health Tips: इम्यूनिटी बूस्ट करता है विटामिन सी, जानें इसके अद्भुत फायदे