मोदी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले ही 12 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. यानी 12 मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. वहीं, कैबिनेट में 10 मंत्रियों का प्रमोश भी किया गया है. जबकि 33 नए चेहरों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है.

मोदी कैबिनेट से आउट होने वाले चेहरे

मोदी कैबिनेट से 12 बड़े चेहरे आउट हो गए हैं. इसमें डॉ हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, संदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, देबोश्री चौधरी, रमेश पोखरियाल, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे पर सुरजेवाला ने कहा- ‘मोदी जी की परफॉर्मेंस का अप्रेज़ल कब होगा?’

 कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर 10 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है जबिक मंत्रिमंडल में 33 नए चेहरों को शामिल करने का फैसला लिया गया है.लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. मसलन, नारायण तातू राणे, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया,रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया,मनसुख मांडविया, समेत कई अन्य नेताओं  के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

43 सासंदों की लिस्ट

1.नारायण तातू राणे

2.सर्वानंद सोनोवाल

3.डॉ. वीरेंद्र कुमार

4.ज्योतिरादित्य सिंधिया 

5.रामचंदर प्रसाद सिंह

6.अश्विनी वैष्णव

7.पशुपति कुमार पारस

8.किरेन रिजिजु

9.राज कुमार सिंह

10.हरदीप सिंह पुरी

11.मनसुख मंडविया

12.भूपेंद्र यादव

13.पुरुषोत्तम रुपाला

14.जी किशन रेड्डी

15.अनुराग सिंह ठाकुर 

16.पंकज चौधरी

17.अनुप्रिया सिंह पटेल

18.सत्यपाल सिंह बघेल

19.राजीव चंद्रशेखर

20.शोभा करंदलाजे

21.भानु प्रताप सिंह वर्मा

22.दर्शना विक्रम जरदोश

23.मीनाक्षी लेखी

24.अन्नपूर्णा देवी

25.ए नारायणस्वामी

26.कौशल किशोर

27.अजय भट्ट

28.बीएल वर्मा

29.अजय कुमार

30.देवू सिंह चौहान

31.भगवंत खुबा

32.कपिल मोरेश्वर पाटील

33.प्रतिमा भौमिक

34.सुभाष सरका

35.भागवत किसनराव कराड 

36.राजकुमार राजन सिंह

37.विश्वेश्वर टुडू

38.भारती प्रवीन पवार

39.शांतनु सरकार

40.मुंजापारा महेंद्र भाई

41.जॉन बार्ला

42.एल मुरुगन

43.नीतीश प्रमाणिक

यह भी पढ़ेंः राजकीय सम्मान से दफनाया जाएगा दिलीप कुमार का शव, अंतिम दर्शन करने उमड़ा बॉलीवुड