भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यानी 30 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  45,951 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि एक दिन पहले 29 जून को 102 दिन बाद देश में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए थे. 

लगातार 48वें दिन कोरोना से उभरने वालों की संख्या नए कोविड केस से ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से कर्नाटक जानें वाले यात्रियों के लिए जरूरी होगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट

वहीं इस दौरान 60,729 मरीज कोरोना से उभरे हैं और 817 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,37,064 है. 

नए मामले आने से देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,03,62,848 हो गयी है. जबकि कुल 2,94,27,330 लोग अब तक कोरोना से उभर चुके हैं और कुल 3,98,454 लोगों ने महामारी में अपनी जान गंवाई. 

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77% हैं. रिकवरी रेट 96.92% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है. 

यह भी पढ़ेंः भारत को मिली चौथी COVID-19 वैक्सीन, मॉडर्ना के टीके को DCGI की मंजूरी

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हुआ. ICMR के मुताबिक, भारत में 29 जून को कोरोना वायरस के 19,60,757 सैंपल टेस्ट किए गए, 29 जून तक कुल 41,01,00,044 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लगवाने गईं मलाइका अरोड़ा क्यों हुईं ट्रोल? सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक