देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. लगातार तीन दिन संक्रमण में बड़ी गिरावट के बाद पिछले दिन संक्रमण बढ़ा था लेकिन दूसरे दिन मामलों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि, कोरोना से लोगों के मरने की संख्या तीन सौ से अधिक है. वहीं, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख से नीचे आ गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 14,148 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है. जबकि, एक दिन में 30,009 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः चीफ जस्टिस एनवी रमण ने क्यों कहा, ‘साइलेंट किलर’ है ओमीक्रोन वेरिएंट

देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 4,28,81,179 पहुंच गए हैं. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,48,359 है. अब तक कोरोना से कुल रिकवरी 4,22,19,896 है. जबकि अब तक देश में कुल 5,12,924 की कोरोना से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः हृदय को मजबूत बनाना चाहते हैं? तो आज ही आहार में शामिल कर लें ये 5 चीजें

देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. अब तक 1,76,52,31,385 लोगों का देश में वैक्सीनेशन हो चुका है.

देश में कोरोना का संक्रमण दर 2 प्रतिशत से भी कम है. ऐसे में कोरोना के मामले कई राज्यों में सामान्य है. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए है.

यह भी पढ़ेंः Vaccine Certificate: आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट असली है या नकली? इस तरह करें चेक