भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16 मार्च को जारी ताजा कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2876 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3884 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 98 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 29 लाख, 98 हजार 938 हो गई है. अबतक देश में कोरोना से कुल 5 लाख 16 हजार 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 32,811 है, जोकि अब तक दर्ज हुए कुल मामलों का महज 0.08 प्रतिशत है.  देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,80,60,93,107 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: COVID 19 Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को इस दिन से लगेगा टीका, जानें

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: क्या है NSDR? जानें गूगल CEO सुंदर पिचाई का फिटनेस मंत्र