मानसून के सीजन में अक्सर बाल झड़ने की समस्या देखी जाती है और ऐसे में बहुत दुख होता है जब आपके सुंदर बाल अपकी आंखो के सामने टूट रहे होते हैं. मगर यहां चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप झड़ते बालों से आपको छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ प्याज की जरूरत होगी. हां बिलकुल सही पढ़ा आपने वही प्याज जिसका उपयोग हम सब्ज़ी बनाने में करते है.

यह भी पढ़ें- तरबूज खाते हैं तो हो जाएं सावधान, पहले उसके ये गंभीर नुकसान तो पढ़ लें

प्याज में मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. इसलिए बहुत से लोग बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्याज का रस लगाते हैं. प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण इसके रस को बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है, डैंड्रफ और स्कैल्प के संक्रमण दूर हो जाते हैं. 

प्याज का रस

प्याज का रस निकालने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं और 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके अलावा, अपने सिर के ऊपर तौलिये को लपेटें ताकि बालों के रोम इसे सोख लें. फिर बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें.

प्याज के साथ नींबू

नींबू और प्याज के रस का उपयोग बालों के विकास के साथ-साथ डैंड्रफ के इलाज में भी मदद करता है. नींबू का रस सिर की त्वचा को साफ करता है और बालों का झड़ना भी कम करता है.

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज रोगियों को जरूर फॉलो करना चाहिए ये 5 आसान नियम

प्याज के साथ बियर

बीयर आपके बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाती है. बीयर में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ के साथ-साथ बालों को कंडीशन भी किया जाता है. बालों को बढ़ाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें.

प्याज और नारियल तेल

प्याज के रस में तेल मिलाकर लगाने से बालों का विकास होता है और बालों को पोषण मिलता है. प्याज के रस में तेल मिलाकर बालों में मसाज करें. फिर एक तौलिये को लपेटकर भाप लें. यह उपाय स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: खबरों में दी गई जानकारी सामान्य है. इन घरेलू  उपायों का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ेंः मुंह के स्वाद से पता लगा सकते हैं की आपको डायबिटीज है या नहीं