फ्लेक्स सीड्स खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं और यह क्रंची टेस्ट देते हैं. कई लोग फ्लेक्स सीड्स को ओट्स में मिलाकर खाते हैं. फ्लेक्स सीड्स से ओट्स स्वादिष्ट लगते हैं. फ्लेक्स सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और काफी सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर और खासकर दिल के लिए काफी लाभदायक होते हैं.

लाभकारी है फ्लेक्स सीड्स

फ्लेक्स सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, मैंगनीज जैसी ही कुछ आवश्यक पौष्टिक तत्व भी होते हैं. ये सभी पोषक तत्व दिल को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं. फ्लेक्स सीड दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर को कम करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम करते हैं. साथ ही ये शरीर की इंफ्लेमेशन को भी कम करने में सहायक हैं.

फ्लेक्स सीड्स के कई लाभ हैं और इनके सेवन से आप बड़ी-बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं. सेहदमंद और एक्टिव रहने के लिए फ्लेक्स सीड्स खाना बेहतर विकल्प है.

यह भी पढ़ें: अंजीर के सेवन के हैं जबरदस्त फायदे,शारीरिक सुरक्षा के साथ बढ़ता है स्टैमिना

दिल संबंधी समस्या करेगा दूर

हेल्थ लाइन के अनुसार, फ्लेक्स सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो दिल के लिए बहुत हेल्दी फैट्स माने जाते हैं. यह शरीर में सूजन होने से बचाते हैं और ब्लड वेसल्स में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से भी रोकते हैं. इस तरह फ्लेक्स सीड्स दिल की बीमारियों का रिस्क काफी कम करता है.

यह भी पढ़ें: बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान, आज से ही बंद कर दें इन चीजों का सेवन

कैंसर से बचाव होता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लेक्स सीड्स में कैंसर से लड़ने वाले गुण होते हैं, जिसके कारण यह कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने में भी सहायक होते हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क भी यह काफी कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पिस्ता खाने की पड़ जाएगी आदत, बस जान लें इसके ये गजब के फायदे

पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए

इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन के लिए सही होती है. साथ ही यह काफी समय तक भूख नहीं लगने देते, जिस कारण वजन कम करने में भी मदद मिल जाती है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.