भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है. 24 घंटे में देश में 50 हजार से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. करीब पांच महीने बाद और साल 2021 में एक दिन में रिकॉर्ड 50 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, देश में कुल 53,476 करोना वायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 251 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट

आपको बता दें, इससे पहले पांच महीने पहले अक्टूबर 2020 में 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.

भारत में 24 घंटे में COVID-19 के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई हैं. वहीं, 251 लोगों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 1,60,692 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया घर में क्वारंटीन

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है.