बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी एक्टिंग और स्टाइल से लोगों का खूब दिल जीतती हैं. बता दें कि दीपिका आजकल अपनी आने वाली फिल्म Gehraiyaan का जोरो-शोरो से प्रमोशन कर रही हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ कितनी है? दीपिका पादुकोण के पास ऑडी ए8 (Audi A8) है जिसकी कीमत (Audi A8 Price) 1.2 करोड़ है. इससे आप जरूर अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी ज्यादा होगी. चलिए जानते हैं उनकी कार कलेक्शन से लेकर उनके घर तक के बारे में सबकुछ.

दीपिका पादुकोण का नेट वर्थ

सलाना आए 24 करोड़ रुपये के करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Net Worth) की कुल संपत्ति 225 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि यह आंकड़ा 2021 का है. उनकी कुल संपत्ति में पिछले तीन सालों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. साल 2018 में दीपिका (Deepika Net Worth In 2018) की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये के करीब थी. दीपिका (Deepika Net Worth In 2019) की कुल संपत्ति 2019 में 150 करोड़ रुपये थी. साल 2020 में दीपिका की कुल संपत्ति बढ़कर 198 करोड़ हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कौन है Bollywood की टॉप एक्ट्रेस? देखें Top-5 की लिस्ट

ऐसा है दीपिका पादुकोण का घर

मुंबई के अलीबाग में स्थित इस बंगले की कीमत तकरीबन 22 करोड़ रुपये है. 9000 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर बने इस बंगले में 5 बेडरूम हैं. अलीबाग मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है और इस 5 BHK फ्लैट में कई पार्किंग हैं. अगर मीडिया रिपॉर्ट्स की मानें, तो दीपिका और रणवीर इस घर को हॉलिडे होम की तरह इस्तेमाल करेंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, शादियों में नाचने के लिए कितना रुपये करते हैं चार्ज?

दीपिका के पास ऑडी ए8 (Audi A8) है जिसकी कीमत (Audi A8 Price) 1.2 करोड़ है. इसके अलावा, दीपिका के पास रेंज रॉवर (Range Rover), मर्सडीज बेंज (Mercedes-Benz), बीएमडब्लू (BMW) भी है. इन कारों की कीमत करोड़ों में है और रिपॉर्ट्स के मुताबिक दीपिका को कार का बहुत शौक है.

यह भी पढ़ें: 36 साल की हुईं बॉलीवुड की ‘मस्तानी’, देखें दीपिका पादुकोण की 5 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट