बॉलीवुड के टैलेंट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को भले ही डेढ़ साल हो गए हों लेकिन उनकी चर्चा लगातार बनी हुई है. उनके दोस्त और फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत के मरने के बाद लोगों ने उन्हें स्टार बनाया जबकि जिंदा रहने पर बड़े प्रोड्यूसर पैसे नहीं लगाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय सुशांत सिंह राजपूत परेशान क्यों रहते थे.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट बनीं K3G की ‘पू’, करीना बोलीं- POO से बेहतर कोई नहीं, देखें मजेदार वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की परेशानी की वजह क्या थी?

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक कपूर ने सुशांत के साथ अपने कनेक्शन और समाज में उन्हें लेकर रूप कैसे बदला इसपर खुलकर बात की. अभिषेक ने बताया, ‘इसमें कुछ अजीब नहीं है.लोग केदारनाथ फिल्म सिर्फ यह कहकर छोड़ रहे थे कि सुशांत कोई स्टार नहीं हैं. मैं इस फिल्म के लिए लड़ा और इसमें पूरा पैसा लगाया. मेरे पर प्रेशर था और यकीन भी था किये फिल्म अच्छा करेगी. इसलिए मुझे फिल्म पूरी करनी थी.’

यह भी पढें: सलमान खान ने फिर किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, बोले- तुम बहुत जल्दी चले गए दोस्त

अभिषेक कपूर ने आगे बताया, ‘मुझे पता है कि केदारनाथ बनाते समय सुशांत दर्द में थे और उनके दुनिया से जाने के बाद लोग उनके फैन हो गए. एक पल के लिए मुझे लगा कि विस्फोट हो गया और यही त्रासदी है. दरअसल, हमारे आस-पास ऐसी व्यवस्था है जो कभी हमें ये विश्वास नहीं करने देती कि लोग उससे कितना प्यार करते हैं.’ हाल ही में फिल्म केदारनाथ ने 3 साल पूरे किए हैं, और अभिषेक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत को श्रद्धांजलि दी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor)

फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान ने डेब्यू किया था और उनके मुताबिक यह उनकी स्पेशल फिल्म है. बता दें, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था और तब से आज तक हर दिन किसी ना किसी टॉपिक पर उन्हें ट्रेंड किया जाता है. सुशांत के निधन के बाद उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स भी बढ़े.

यह भी पढ़ें: BB 15: सलमान खान लेंगे घरवालों की क्लास, उमर को बोले- तमीज नहीं है क्या?, देखें वीडियो