Pathaan Success Reasons In Hindi: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड में छप्परफाड़ कलेक्शन करने के बाद पठान के पहले मंडे बिजनेस को लेकर शुरूआती रुझान आ गए हैं. पठान ने बहुत तेजी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने सोमवार को 25 करोड़ के करीब बिजनेस किया. आपको बता दें कि बॉयकॉट पठान ट्रेंड के बीच फिल्म की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म पठान को सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जिन्होंने फिल्म को जबरदस्त सफलता दिलाई है.

यह भी पढ़ें: ‘Pathaan’ के लिए क्या सच में शाहरुख खान ने लिए 100 करोड़ रुपये?

फिल्म पठान की वो खास बातें, जिन्होंने फिल्म को जबरदस्त सफलता दिलाई है –

1- पठान फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के पीछे पहला कारण फिल्म का गाना बेशर्म रंग को लेकर होने वाला विवाद है. क्योंकि फिल्म का गाना बेशर्म जब से आउट हुआ था, तभी से यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी. इसी के चलते अब फिल्म आने पर सिनेमाघरों में बंपर भीड़ हो रही है.

2- वहीं इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के पीछे दूसरा सबसे बड़ा कारण चार साल के लंबे समय के बाद पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी को माना जा रहा है. इस वजह से शाहरुख के फैंस भारी संख्या में इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर में आए अनिल कपूर की इस हरकत पर शरमा गईं अर्चना गौतम, देखें वीडियो

3- पठान फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त लुक भी फिल्म की सक्सेस में एक बड़ी वजह बना. इस फिल्म में शाहरुख खान सिक्स पैक्स और लॉन्ग हेयर्स में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. उनका लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है.

4- काफी लंबे समय के बाद एक ही फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान का एक साथ आना, लोगों को फिल्म में काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: John Abraham Net Worth in Rupees: जॉन अब्राहम इतने करोड़ के है मालिक, सुनकर रह जाएंगे दंग!

5- इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसे दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई और बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई. पहले दिन फिल्म ने 55 करोड़ का कारोबार किया, वहीं वर्ल्डवाइड 106 करोड़ कमाए. अभी तक फिल्म पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.