कुछ दिन पहले शहनाज गिल ने एक गाना शेयर किया जो उनकी तरफ से सिद्धार्थ शुक्ला को एक श्रद्धांजलि थी. गाने यूट्यूब पर खूब ट्रेंड किया लेकिन उसके दो दिन बाद ट्विटर पर फैंस ने ‘Stop Using Sidharth Shukla’ ट्रेंड कर दिया और इसकी वजह से शहनाज गिल खूब ट्रोल हुईं. लोगों को लग रहा है कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर पैसे बना रही हैं, नाम कमा रही हैं जो सही नहीं है. ट्रोल होने के कारण शहनाज के पक्ष में उनके दोस्त अली गोनी आए.

यह भी पढ़ें: Sidnaaz का ‘Tu Yaheen Hai’ है रिलीज होते ही छाया, फैंस जमकर लुटा रहे प्यार

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने शहनाज पर उनका नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ट्विटर पर ‘Stop Using Sidharth Shukla’ भी ट्रेंड करने लगा. शहनाज के अलावा उन्होने सिंगर और एक्टर अमित टंडन को भी ट्रोल किया क्योंकि अमित ने कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ के गाने दिल को करार आया के कवर को गाने की अनाउंसमेंट की, हालांकि उन्होंने ये अनाउंसमेंट के साथ ये लिखा कि ये कोई ट्रीब्यूट नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Amit Tandon (@amit_tandon0411)

अली गोनी ने किया शहनाज गिल का सपोर्ट

सोशल मीडिया पर लगातार शहनाज गिल को ट्रोल करने पर उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त अली गोनी आगे आए. उन्होंने शहनाज का खुलकर सपोर्ट किया और ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे ख्याल से मेरे लास्ट ट्वीट में कोई गलतफहमी हो गई है. सबसे पहले शहनाज का पूरा हक बनता है कि वो ट्रिब्यूट दें और मुझे वो गाना बहुत पसंद आया. दूसरी बात ये कि मैंने उन्हें बोला जो सिड के नाम पर कवर या रील्स बना रहे हैं जो उस ट्वीट में मेंशन था.’

बता दें, 2 सिंतबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया था.उसके करीब डेढ़ महीने के बाद शहनाज गिल सामने आईं और हाल ही में उन्होंने एक गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को एक गाना ट्रिब्यूट किया है.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने मात्र 6 महीने में कैसे घटाया 12 किलो वजन? जानें सीक्रेट