बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, कभी अपने किसी काम को लेकर तो कभी अपने किसी पोस्ट को लेकर. इस बार सोनू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्म शहीद-ए-आजम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और पंजाब के लिए कुछ चीजें बोले हैं. इस पोस्ट की वजह से आज फिर सोनू सूद चर्चा में हैं और सोनू के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और धड़ल्ले से उसे शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के तलाक की अफवाह पर आया मां मधु का रिएक्शन, लोगों से की ऐसी अपील

सोनू सूद ने शेयर की भगत सिंह गेटअप की तस्वीरें

अपनी फिल्म शहीद-ए-आजम में अपने भगत सिंह वाले गेटअप को सोनू सूद ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘सड्डा पंजाब,साड्डी जिम्मेदारी. मेरी सबसे खास फिल्म शहीद-ए-आजम भगत सिंह की कुछ यादें.’

सोनू सूद के इस पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं और ज्यादातर लोग सोनू को अपना हीरो बता रहे हैं. लॉकडाउन के समय जब से सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है और जिस तरह से सोनू सूद फाउंडेशन काम कर रहा है उसके बाद से लोगों के रोल मॉडल सोनू सूद ही बने हुए हैं. सोनू भी अपने पास आए हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा किया है. चाहे वो गांव के बच्चों के लिए मोबाइल्स भिजवाना हो जिससे वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें या फिर दूसरे कई काम हों.

यह भी पढ़ें: ‘Mr And Mrs Mahi’ की अनोखी स्टोरी ला रहे हैं करण जौहर, किया अगली फिल्म का ऐलान

सोनू सूद बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं जिन्होंने रमैया वस्तावैया, दबंग, एंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू ईयर, आर….राजकुमार, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, एक विवाह ऐसा भी, शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके पहले सोनू ने पंजाबी और साउथ में कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालमय भाषाओं में फिल्में की हैं. सोनू की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे

यह भी पढ़ें: ‘ये एक जिहादी राष्ट्र है’, पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा