बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जावेद अली (Javed Ali) इन दिनों सिंगिंग सुपरस्टार सीजन 2 में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस साल उनका नाम ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का सुपरहिट गाना ‘श्रीवल्ली’ गाने के नाम से भी चर्चा में रहा. ये गाना खूब वायरल हुआ और सबसे ज्यादा सुनने वाला गाना बन गया. जावेद अपने शानदार लाइव स्टेज शो के लिए भी काफी पॉपुलर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान के इस शो से चुराया है?

आज वे अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं और उन्हें गायकी का मार्गदर्शन अपने पिता मिला. जावेद अली अपने पिता-मां से बहुत प्यार करते हैं और उनके बाद अपना गुरू वे गुलाम अली (Gulaam Ali) को मानते हैं. चलिए आपको जावेद अली से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

जावेद अली ने क्यों बदला था अपना नाम?

5 जुलाई, 1982 को दिल्ली में जन्में जावेद अली का नाम जावेद हुसैन था. मगर बचपन से वे गुलाम अली के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और बाद में इंडस्ट्री में जब वे आए तो उन्होंने अपना सरनेम अपने गुरू के तर्ज पर जावेल अली रख लिया.अब उनकी वाइफ और बेटा भी अपने नाम के पीछे अली ही लगाते हैं. इस बात का जिक्र जावेद अली ने एक रिएलिटी शो में किया था. 

साल 2007 में फिल्म नकाब में उन्होंने पहला गाना ‘एक दिन तेरी राहों में’ गाया जो सुपरहिट हुआ और उनकी पहचान इंडस्ट्री में बन गई. इसके अलावा जावेद अली ने तू ही हकीकत, कुन फाया कुन, तुम तक, तुम मिले, गलत बात है, कजरा रे, टिंकू जिया, अरजिया, तू जो मिला जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.जावेद अली ने ना सिर्फ हिंदी में बल्कि उड़िया, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और उर्दू भाषा में गाने गाए हैं.

कैसे हुई थी जावेद अली की शुरुआत?

View this post on Instagram

A post shared by Javed Ali (@javedali4u)

सारेगामापा लिटिल चैंप के जज के रूप में टीवी पर जावेद अली ने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल और सारेगामापा के कई एपिसोड्स जज किए.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर किया ‘डार्लिंग्स’ का टीजर, इस तारीख को Netflix पर होगी रिलीज

जावेद बॉलीवुड के उन गीतकारों में से एक है जो बिना ऑटोट्यून की सहयता से अपनी सुरीली आवाज से सब पर अपना जादू चलाते हैं. उनके आवाज को लोग बहुत पसंद करते है. यही वजह है की लोग उन्हें एक सच्चे और अच्छे गायक मानते हैं.