Who Was Subi Suresh; सुबी सुरेश एक मलयाली एक्ट्रेस, कॉमेडियन और टीवी एंकर थीं. उन्हीं मलयालम फिल्मों से लोकप्रियता मिली. वह 2010 में ‘ठाकसारा लहला’, 2012 में ‘गृहनाथन’ और 2018 में ‘ड्रामा’ में अपने रोल के लिए जानी जाती थीं. साथ ही वह अपनी कॉमेडिक आवाज के लिए फेमस थीं. एक्ट्रेस का 42 साल की उम्र में 22 फरवरी 2023 को निधन हो गया. वह लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं. अपने एक्टिंग करियर के साथ सुबी सुरेश एक पेशेवर कॉमेडियन और टीवी एंकर के रूप में भी काम करती थीं. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों में काम किया था. आइए जान लेते हैं सुबी सुरेश (Who was Subi Suresh) के बारे में सबकुछ.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिमरत कौर? जो ‘गदर 2’ में बनी हैं सनी देओल की बहू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Subi Suresh (@subisuresh_official)

सुबी सुरेश जीवन परिचय

सुबी सुरेश का जन्म और पालन-पोषण केरल के कोच्चि शहर के एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ था. उनकी आस्था हिंदू धर्म में थी. उन्होंने कोच्चि के रेडक्लिफ स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने केरल के ही महिला कॉलेज ‘सेंट टेरेसा कॉलेज’  में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वह अपने स्कूल के समय में वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेने का शौक रखती थीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा? देखें उन्होंने कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं

सुबी सुरेश के पिता सुरेश पेशे से एक दुकान के मालिक हैं और उनकी मा एक गृहिणी हैं. सुबी शादी के बंधन में नहीं बंधी थीं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने निजी जीवन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया और खुद को अफवाहों और विवादों से दूर रखना ही बेहतर समझा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Subi Suresh (@subisuresh_official)

सुबी सुरेश करियर

सुबी सुरेश ने अपने करियर की शुरुआत मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर की थी. हालांकि, सदाबहार कॉमेडी शो ‘सिनेमाला’ में काम करने के बाद वह घर-घर में जानी जाने लगीं. शो में उनके कॉमिक रोल को दर्शक अभी भी पसंद करते हैं. शो से लोकप्रियता हासिल करने के बाद सुबी को मलयालम फिल्मों में भी काफी काम मिला. उन्होंने ‘हैप्पी हसबैंड्स’, ‘कंकनासिम्हासनम’ और अन्य कई फिल्मों में कॉमिक रोल किए.

यह भी पढ़ें: समीक्षा पेडनेकर डिट्टो दिखती हैं अपनी बहन भूमि पेडनेकर की तरह, देखें इन बहनों की तस्वीरें

‘सिनेमाला’ के बाद टीवी में उन्होंने बच्चों के शो ‘कुट्टी पट्टालम’ से ध्यान आकर्षित किया. बच्चों के साथ उनकी मजेदार बातचीत को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस शो के बाद वह स्पेशल कुकरी शो ‘कुट्टी कलवारा’ में भी नजर आई थीं. 2018 में उन्होंने ‘लेबर रूम’ शो के साथ मलयालम टीवी पर वापसी की थी.