Who was Ray Stevenson: साउथ सिनेमा के पॉपुलर निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म आरआरआर ऐसी बनाई कि फिल्म दो ऑस्कर लेकर आ गई. फिल्म को फिर से रिलीज करके खूब कमाई भी की गई. फिल्म में मेन विलेन का रोल 58 वर्षीय एक्टर रे स्टीवेन्सन ने निभाया था और 23 मई 2023 को उनके निधन (Ray Stevenson Death) की खबर आ गई. उनके मौत का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन उनके पब्लिशिस्ट ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है. रे स्टीवेन्सन कौन थे और उन्होंने किन किन फिल्मों में काम किया चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं PS2? यहां जानें फुल डिटेल्स

कौन थे रे स्टीवेन्सन? (Who was Ray Stevenson)

25 मई 1964 को Northern Ireland के Lisburn में रे स्टीवेन्सन का जन्म हुआ था. उनका असली नाम George Raymond Stevenson है. उन्होंने साल 1998 में फिल्म The Theory of Flight से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों और अमेरिकन टीवी सीरियल में काम किया है. स्टीवेन्सन ने हेलेना बोनहम कार्टर के कैरेक्टर को अपनी वर्जिनिटी खोने में मदद करने के लिए गिगोलो का किरदार निभाया था. उन्होंने पुनीशर: वॉर ज़ोन, मार्वल की थॉर मूवीज़ में वोल्स्टैग और किल द आयरिशमैन में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. हॉलीवुड स्टारर रे स्टीवेन्सन फिल्म थॉर और फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड में अहम किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 32: बॉक्स ऑफिस पर लगभग खत्म है भाईजान की फिल्म, जानें कितना कमाया

रे स्टीवेन्सन ने फिल्म RRR में गवर्नर स्कॉट का रोल निभाया था जिसे देखकर लोगों की रूह तक कांप गई. स्टीवेन्सन ने अपने किरदार को हमेशा अच्छे से निभाया और उनके काम को हमेशा ही पसंद किया गया. अगर बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो रे स्टीवेन्सन ने साल 1997 में अमेरिकन एक्ट्रेस Ruth Gemmell से शादी की थी. शादी के 8 सालों के बाद उनका तलाक साल 2005 में हो गया था. उनके तीन बेटे हैं और निधन के आखिरी समय तक उन्होंने काम किया

यह भी पढ़ें: May Fourth Week OTT Releases: Box Office के साथ ओटीटी पर छाने आ रही हैं ये शानदार फिल्में, सेट कर लें शेड्यूल