Who was Rahul Koli: देश की ओर से ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली (Rahul Koli) का 2 अक्टूबर को निधन हो गया. वह मात्र 10 वर्ष के थे. राहुल का निधन ल्यूकेमिया (Leukemia) बीमारी की वजह से अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक कैंसर हॉस्पिटल में हुआ. राहुल के पिता का नामा रामू है. वह ऑटोरिक्शा चलाते हैं. उनकी फैमिली ने 11 अक्टूबर को जामनगर के पास उनके पैतृक गांव हापा में प्रार्थना सभा की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एक्ट्रेस रेखा?

न्यूज़ 18 रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) की बीमारी से जूझ रहे राहुल का अहमदाबाद के गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान में पिछले चार महीने से इलाज जारी था. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के 4 महीने बाद राहुल की इस बीमारी का पता चला. बीमारी के शुरुआत के समय में उन्हें हल्का बुखार आ रहा था. लेकिन दवाइयों के बाद वह ठीक नहीं हो रहे थे. उन्होंने 2 अक्टूबर को नाश्ता किया. इसके बाद लगातार बुखार आ रहा था. उन्होंने 3 बार खून की उल्टियां भी की थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एक्ट्रेस नयनतारा?

राहुल के पिता ने बताया कि उनका बेटा फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उन्होंने TOI से बातचीत के दौरान बताया कि वह बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर के बाद हमारा जीवन बदल जाएगा। लेकिन उसने हमें उससे पहले छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

राहुल कोली ने फिल्म में मनु की भूमिका निभाई थी. जोकि एक रेलवे सिग्नलमैन के बेटे और लीड रोल निभाने वाले समय के करीबी दोस्त बने थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में 6 चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. फिल्म निर्माता नलिन ने बताया कि राहुल की मौत की खबर सुनकर फिल्म से जुड़े सभी लोग दुखी है.