बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में उन दोनों को जान से मारने की धमकी मिली है.  इस पत्र के बाद सलमान खान की लीगल टीम ने एक्शन लिया है और सबसे पहले FIR दर्ज कराई गई है. सलीम खान बॉलीवुड के पॉपुलर लेखक हैं और उनकी जोड़ी सलीम-जावेद के नाम से फेमस रहा है. फिलहाल वे लिखना बंद कर चुके हैं लेकिन उनके लिखे गए डायलॉग्स आज भी लोगों को पसंद आते हैं.

यह भई पढ़ें: सलमान खान को किसने दी धमकी? पुलिस ने क्या बताया, जानें

सलीम खान कौन हैं?

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

24 नवंबर, 1935 को इंदौर में जन्में सलीम खान का पूरा नाम सलीम अब्दुल राशिद खान है. 60 के दशक में सलीम खान बॉम्बे एक्टर बनने आए थे और उन्हें कुछ फिल्में मिली भी लेकिन फ्लॉप हो गए.

यह भी पढ़ेंः करीना कपूर के मोबाइल में झांकते हुए पकड़ा गया ये शख्स!

इसके बाद उनकी मुलाकत जावेद अख्तर के साथ हुई और फिर उनकी जोड़ी सलीम-जावेद के साथ बनी. दोनों की जोड़ी ने शोले, दीवार, क्रांति, डॉन, जंजीर, सीता और गीता जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायलॉग लिखा है. 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलीम खान 86 साल के हैं और इंडस्ट्री में उनका आज भी नाम है. सलीम खान ने साल 1964 में शुशीला चरक के साथ शादी की थी जिनका नाम इस्लाम अपनाने के बाद सलमा खान पड़ा. इसके बाद साल 1981 में एक्ट्रेस हेलन के साथ भी शादी की. सलमा खान से सलीम के सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान हैं, वहीं अर्पिता खान को उन्होंने गोद लिया था. हेलन के साथ उन्हें कोई बच्चे नहीं हैं लेकिन सलमान खान उन्हें अपनी मां की तरह की प्यार करते हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान अपने पिता को बहुत प्यार करते हैं और एक बार कपिल शर्मा के शो में उन्होंने बताया था कि आज भी वे अपनी कमाई अपने डैडी यानी सलीम खान को ही देते हैं. बड़े फैसले लेने से पहले पिता सलीम खान से सबसे पहले पूछते हैं और अगर उन्होंने मना किया तो वो उस काम को नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें, आश्रम 3 के लिए बॉबी देओल, ईशा गुप्ता और त्रिधा चौधरी ने कितनी फीस ली