मशहूर रैपर रफ्तार (Raftaar) और उनकी पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) शादी के छह साल बाद तलाक लें रहे हैं. जानकारी हैं कि दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और अब अधिकारिक तौर पर अलग हो रहे हैं. दोनों ने 2020 में ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनका तलाक हो नहीं पाया. अपने धांसू गानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले रफ़्तार ने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. आइये जानते है कैसे डांसर बनने आये रफ़्तार एक रैपर बनें और कैसी रहीं है उनकी लव लाइफ. 

यह भी पढ़े: रैपर रफ्तार 6 वर्ष बाद कोमल वोहरा से तोड़ रहे रिश्ता, डाली तलाक की अर्जी

रफ़्तार का जन्म एवं शुरुआती जीवन 

रफ़्तार का जन्म 16 नवंबर 1988 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. कम ही लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम दिलिन नायर है. रफ्तार का जन्म केरल में हुआ लेकिन उनके माता-पिता बाद में दिल्ली जाकर बस गए. उनके पिता इंडियन रेलवे में क्लीनर थे और मां एक टाइपिस्ट की नौकरी करती थीं.

यह भी पढ़े: दुनिया को हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं

डांसर बनना चाहते थे रैपर रफ्तार

आपको जानकर हैरानी होगी की आज जो रैपर रफ्तार के नाम से पहचाने जाते है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “मैक्स” नाम से एक डांसर के रूप में की थी. आज भले ही रफ्तार एक सफल रैपर बन गए हैं, लेकिन वे हमेशा से एक डांसर बनना चाहते थे.  2011 में रफ्तार ने डांस इंडिया डांस में भाग लिया लेकिन यहां उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

रफ़्तार का रैपिंग करियर 

उन्होंने 2008 में लील गोलू और इक्का के साथ अपने रैपिंग करियर की शुरुआत की. रफ्तार गाने रिकॉर्ड कर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करते थे.

यह भी पढ़े: Raj Babbar की बेटी जूही के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, देखें लेटेस्ट फोटोज

View this post on Instagram

A post shared by RAFTAAR (@raftaarmusic)

जिंदाबाद से पाई प्रसिद्धि

2011 में, उन्होंने अपने पहले रैप गीत ” जिंदाबाद ” के साथ तुरंत प्रसिद्धि पा ली. रफ्तार ने माफिया मुंडीर ग्रुप में शामिल होकर यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) के साथ भी काम किया लेकिन बाद में वें इस ग्रुप से अलग हो गए. साल 2013 में रफ्तार ने अपना पहला मिक्सटेप WTF – विटनेस द फ़्यूचर रिलीज़ किया.

शानदार रही बॉलीवुड एंट्री

उन्होंने 2013 में रफ्तार ने “तमंचे पे डिस्को” गाने के साथ बॉलीवुड में धमाल मचा दिया. ये गाना हिट रहा, खूब चला और आज भी पार्टीज में बजाया जाता है. “स्वैग मेरा देसी” को रिलीज़ करने के बाद वे यूथ के बीच खूब पॉपुलर हुए. फिलहाल रफ्तार रियलिटी शो एमटीवी रोडीज के गैंग लीडर है. इसके साथ ही वह एमटीवी हसल और डांस इंडिया डांस के जजों में से एक हैं.

यह भी पढ़े: SYL Song Lyrics in Hindi: सिद्धू मूसेवाला के एसवाईएल गाने के पूरे लिरिक्स

पहली नजर में प्यार हुआ और कर ली शादी

1 दिसंबर 2016 को रफ्तार ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेन्ड रही कोमल वोहरा के साथ शादी की. कोमल पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है और अभिनेता करण वोहरा और कुणाल वोहरा की बहन हैं. दोनों 2011 में एक दोस्त के घर मिले थे और एक-दूसरे को देखते ही उन्हें प्यार हो गया. पांच साल लंबी डेटिंग के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़े: इन 5 एक्ट्रेस ने ठुकराया था भूल भुलैया का ऑफर, आज पछता रही हैं

आज रफ्तार का नाम अपनी इसी शादी के टूटने को लेकर ( Raftaar divorce ) सुर्खियों में बना हुआ हैं. अपनी शादी के लगभग छह साल बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो रहे हैं. फिलहाल दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. बता दें कि रफ्तार और उनकी पत्नी कोमल काफी समय से अलग रह रहे थे. 6 अक्टूबर को तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने के साथ ही उनका रिश्ता खत्म हो जायेगा.