Who is Prakash Kaur: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी बेमिसाल में फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. धर्मेंद्र के चर्चे प्रोफेशनल तौर पर जितने होते हैं उतने ही पर्सनल तौर पर भी वो सुर्खियां बटोरते हैं. ज्यादातर लोगों से अगर धर्मेंद्र की पत्नी के बारे में पूछा जाए तो शायद वो हेमा मालिनी का नाम लें लेकिन उनसे पहले धर्मेंद्र किसी और के पति थे. धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उन्हें चार बच्चे भी थे. हेमा मालिनी के प्यार में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए उनसे शादी की थी. चलिए आपको बताते हैं प्रकाश कौर कौन हैं और उनसे बिना तलाक लिए शादी कैसे हुई?

यह भी पढ़ें: Prabhas के पास इस सुंदर देश में Villa, एक महीने का किराया होश उड़ा देगा

कौन हैं धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर? (Who is Prakash Kaur)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के साथ शादी की थी. धर्मेंद्र की ये शादी उनके घरवालों ने कराई थी लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते थे इसके पीछे का कारण उनका करियर था. वो जीवन में कुछ करने के बाद और अपनी पसंद की शादी करना चाहते थे लेकिन उनके पारिवारिक दबाव के कारण ये शादी हुई. प्रकाश कौर से उन्हें सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं.

धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए जिद पकडी और पहली पत्नी को तलाक देना चाहा लेकिन बच्चों के कारण प्रकाश कौर ने तलाक नहीं दिया. इसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया और हेमा मालिनी से शादी की. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू धर्म में एक शादी के तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना गैर कानूनी होता है.

उस दौरान सनी और बॉबी ने काफी विरोध भी किया था लेकिन वो शादी हुई. बाद में सबकुछ नॉर्मल हो गया और सभी अपना-अपना जीवन जीने लगे. धर्मेंद्र समय समय पर प्रकाश कौर के साथ नजर आते हैं लेकिन वो रहते हेमा मालिनी के साथ ही हैं. प्रकाश कौर अपने बेटों के पास रहती हैं.

सनी देओल और बॉबी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के प्रति प्रेम अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाते हैं. सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की साथ में फोटो आई वरना उनकी साथ में एक दो फोटो ही हैं. प्रकाश कौर भी अपनी लाइफ अपने बच्चों के नाम पर जीती हैं और खुश भी नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें: Titanic फिल्म का Box Office Collection और Budget कितना था? यहां जानें कास्ट समेत पूरी जानकारी