Raghav Chadha Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है. खबर है कि परिणीति और राघव अक्टूबर, 2023 तक शादी भी कर लेंगे. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. राघव चड्ढा को आमतौर पर भी जानते हैं लेकिन अगर किसी की राजनीति में दिलचस्पी नहीं है तो शायद ही वो राघव चड्ढा को पहचान पा रहे हों. परिणीति बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री हैं तो उनके होने वाले पति राघव चड्ढा के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Raghav Chadha and Parineeti Chopra Engaged: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने की सगाई, देखें खूबसूरत तस्वीरें

परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा कौन हैं? (Raghav Chadha Family)

11 नवंबर, 988 को दिल्ली में जन्में राघव चड्डा एक पंबाजी परिवार में जन्में हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हुआ है. उन्होंने सीए की पढ़ाई भी की है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA का सर्टिफिकेट भी लिया है. राघव चड्ढा ने कुछ समय अकाउंट्स की नौकरी भी की है. साल 2011 में राघव चड्ढा ने अन्ना हजारे के अनशन में भाग लिया था जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे. साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) राजनीति पार्टी का गठन किया और राघव चड्ढा तब से ही इस पार्टी से जुड़े हैं. राघव पार्टी की तरफ से पार्टी का चेहरा रहे हैं और अभी भी वो पार्टी के प्रवक्ता हैं.

राघव चड्ढा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2012 में अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद की थी. साल 2012 में राघव पार्टी की ड्राफ्टिंग कमेटी के हिस्सा रहे. उन्होंने कई अहम मुद्दों पर पार्टी का पक्ष भी रखा. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सबसे युवा प्रवक्ता हैं और आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. इसके अलावा राघव साल 2013 में आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने वाली टीम के हिस्सा भी थे.

वह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. राघव ने वित्तीय सलाहकार के तौर पर भी सेवाएं दी लेकिन अप्रैल 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई. इसके बाद वह गृह मंत्रालय को अपना ढाई महीने का वेतन 2.5 रुपये वापस करके सुर्खियों में भी आए थे. चुनाव के दौरान राघव चड्ढा ने चुनाव के लिए एफिडेविट पेश किया जिसमें उनकी कुल संपत्ति 37 लाख रुपये के आस-बास है. वहीं उनके पास कार कलेक्शन में सिर्फ एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ही है. वैसे कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राघव चड्ढा की कुल संपत्ति 5 से 8 करोड़ है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. ये बात साफ है कि परिणीति और राघव में परिणीति ज्यादा अमीर हैं.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई में पहनी 80 हजार की साड़ी, जानें क्या है सच