Who is Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के बारे में हर कोई जानना चाहता है क्योंकि इन दिनों वो ट्रेंड में हैं. उनकी शादी आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ हो रही है. परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ मई 2023 के समय सगाई की थी और इसके खूब चर्चे रहे हैं. परिणीति बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जबकि राघव चड्ढा राजनीति में हैं इससे पहले राजनीति और बॉलीवुड में काम करने वालों की शादी शायद ही आपने देखी हो. परिणीति चोपड़ा के बारे में यहां आपको सबकुछ बताने वाले हैं जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा कौन हैं? जानें उनकी फैमिली, नेटवर्थ समेत सबकुछ

कौन हैं परिणीति चोपड़ा (Who is Parineeti Chopra)

22 अक्टूबर 1988 को पंजाब के अंबाला में जन्मीं परिणीति चोपड़ा पंजाबी फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं. परिणीति के पिता पवन चोपड़ा इंडियन आर्मी से रिटायर्ड हैं और अब बिजनेस करते हैं. परिणीति के पापा के सगे बड़े भाई इंडियन आर्मी में डॉक्टर थे और उनकी बेटी प्रियंका चोपड़ा हैं. इस हिसाब से प्रियंका चोपड़ा परिणीति की चचेरी बहन हैं और इनमें काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. परिणीति चोपड़ा के दो सगे भाई हैं जो उनसे छोटे हैं और वो अपने भाईयों को बहुत प्यार करती हैं.

परिणीति की पढ़ाई आर्मी स्कूल में हुई है और पढ़ाई में वो काफी अच्छी रही हैं. परिणीति ने हमेशा से इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का सोचा था और बिजनेस में डिग्री लेने वो इंग्लैंड भी गईं. परिणीति ने MBA भी किया और बाद में इंडिया वापस आ गईं. परिणीति को गाने का भी शौक है और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में आने के बाद परिणीति ने बैंकर बनने का ख्वाब छोड़ दिया और फिल्मों में एक्टिव हैं. परिणीति अपने चुलबुले स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म कौन सी है? (Parineeti Chopra first Movie)

परिणीति चोपड़ा को पहला मौका यशराज फिल्म्स (YRF) ने दिया था. साल 2011 में आई फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से परिणीति ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में लीड स्टार के तौर पर अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह रहे लेकिन परिणीति ने इसमें सेकेंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था. परिणीति ने इसके बाद इशकजादे, गोलमाल अगेन, हसीं तो फंसी, कोड नेम: तिरंगा, केसरी, जबरिया जोड़ी, द गर्ल ऑन द ट्रेन, शुद्ध देसी रोमांस, बिंदु, ऊंचाई, साएना, किल दिल और दावते-इश्क जैसी फिल्में की हैं. परिणीति की आने वाली फिल्म Mission Raniganj है जो 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 18: SRK की ‘जवान’ आज होगी 1000 करोड़ पार? बनेगा नया रिकॉर्ड!