Who is Paresh Rawal: बॉलीवुड में कई ऐसे किदार रहे हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ी. उनमें से एक एक्टर हैं परेश रावल, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. कभी हंसाया, कभी रुलाया और कभी खूब डराया. परेश रावल ने अपने अभिनय करियर में हर तरह का करिदार निभा चुके हैं लेकिन हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है Rozlyn Khan?

कौन हैं परेश रावल? (Who is Paresh Rawal)

30 मई, 1955 को मुंबई में मराठी परिवार में जन्में परेश रावल एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. परेश रावल ने मुंबई के ही नर्सी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने थिएटर्स करना शुरू किया. साल 1987 में परेश रावल ने स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) के साथ शादी की थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयशा उमर?

इनसे इन्हें दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध नाम के दो बेटे हैं. फिलहाल वे फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. परेश रावल की वाइफ (Paresh Rawal Wife) स्वरूप संपत ने साल 1979 में मिस इंडिया का कॉन्टेस्ट जीता था.साल 1985 में आई फिल्म अर्जुन से परेश रावल ने डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पश्मीना रोशन? कार्तिक आर्यन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड

परेश रावल की फिल्में (Paresh Rawal Movies)

दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल बनते बिगड़ते सीरियल में भी काम किया. साल 1986 में फिल्म नाम आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और परेश रावल को इससे पहचान मलिी. एक्टर के तौर पर परेश रावल ने कम से कम 150 फिल्मों काम किया है और हर बार कुछ नया करके दर्शकों का दिल जीता. परेश रावल ने अंदाज अपना-अपना, मैं विलेन, रूप की रानी चोरों का राजा, किंग अंकल, राम लखन, दौड़, बाजी और भी कई सुपरहिट फिल्में की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आदित्य रॉय कपूर?

साल 2000 में परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. परेश रावल ने हंगामा, चुपके चुपके, भागम भाग, हंगामा-2, मालामाल वीकली, वेलकम, जुदाई, आवारा पागल दीवाना, हलचल, गोलमाल फन अनलिमिटेड, नायक, भूल भुलैया, दे दना दन, गरम मसाला, संजू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.