Who is Asit Modi: सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 15 सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा है. 15 सालों से शो में कई किरदार बदले, कहानी बदली और बच्चे बड़े भी हुए लेकिन शो आज भी सब टीवी पर प्रसारित हुआ. इस शो को बनाने वाले असित मोदी हैं जो इस शो के निर्माता-निर्देशक हैं. असित मोदी कई बार शो के बीच में नए-नए कैरेक्टर के साथ नजर आए. असित मोदी को लेकर मीडिया में भी कई सारी बातें चल रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा बनाने वाले असित मोदी से जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: The Flash Box Office Collection Day 6: फिल्म द फ्लैश की कमाई में भारी गिरावट, ‘आदिपुरुष’ सभी पर पड़ी भारी

कौन हैं तारत मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी? (Who is Asit Modi)

24 दिसंबर 1966 को गुजरात के वडनगर में जन्में असित मोदी के माता-पिता मूलरूप से गुजराती हैं. लेकिन उनका बचपन पूने में बीता और मुंबई से उनका ग्रेजुएशन पूरा किया. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर असित मोदी ने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई गुजराती सीरियल बनाए लेकिन असिस्टेंट के तौर पर ही, इस दौरान उन्होंने क्रिएटिव डिपार्टमेंट को भी संभाला. असित मोदी ने अपना प्रोडक्शन हाउस साल 1995 में बनाया जिसका नाम Neela Tele Films Private Limited और ये नाम बाद में बदलकर Neela Film Productions रखा गया. इसका पहला शो हम सब एक हैं था जो कॉमेडी-ड्रामा शो था.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 5 Dark Crime Mystery फिल्म में देसी तड़का, सस्पेंस सुलझने से पहले उलझ जाएगा दिमाग

View this post on Instagram

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

इसके बाद साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना और ये लेखक तारक मेहता के वीकली कॉलम दुनिया ने उड़ा चश्मा की चर्ज पर था. असित मोदी का ये शो जब 5 सालों में सफलता की सीढ़ी चढ़ा तो इसे और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. आज भी ये शो दर्शकों को मनोरंजित करता आ रहा है. हालांकि इसके कुछ पुराने कलाकारों ने अलग-अलग वजहों से असित मोदी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है लेकिन इसपर असित मोदी का कहना है कि वो निर्दोष हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection Day 5: ‘आदिपुरुष’ ने 5 दिनों में रचा इतिहास, कमाई हुई 250 करोड़ के पार