बॉलीवुड को कम बजट में बेहतरीन फिल्में देने वालों में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का नाम सबसे ऊपर आता है. अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है. उनकी फिल्में आम जनता के जीवन से जुड़ी होती है इसलिए उनकी फिल्मों से हर तबके के लोग कनेक्ट हो जाते हैं. अनुराग कश्यप अपनी बातों को बेबाकी के साथ रखने के लिए फेमस हैं और आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए पहली पसंद थे शाहरुख खान, फिर आमिर को कैसे मिली फिल्म, जानें

कौन है अनुराग कश्यप?

View this post on Instagram

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

10 सितंबर, 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में अनुराग कश्यप जमीन से जुड़े आदमी हैं. उनके पिता श्री प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गए हैं. अनुराग कश्यप की पढ़ाई देहरादून के ग्रीन स्कूल में हुई ग्वालियर के और सिंदिया स्कूल से उन्होने आगे की पढ़ाई की.

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप हैं और बहन अनुभूति कश्यप हैं. अभिनव कश्यप भी फिल्ममेकर हैं, वहीं अनुभूति उनकी असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं. शुरुआती समय में अनुराग कश्यप साइंटिस्ट बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने जूलॉजी कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से की. साल 1993 में वे ग्रेजुएट हुए और बाद में वे स्ट्रीट प्लेज करने लगे. उसी समय उनका झुकाव फिल्मों की तरफ हुआ और उसी साल वे मुंबई आ गए. वहां पृथ्वी थिएटर में वे प्ले करन लगे. पहले अनुराग कश्यप फिल्मों में स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखते थे.