मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, उन्हें किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है. मिथुन चक्रवर्ती का ऑरा और चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने हर रोल से फैंस का दिल जीता है. अब आने वाले दिनों में वह एक बंगाली फिल्म में नजर आएंगे. हिंदी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अब एक बार फिर से फिल्म ‘Projapoti’  से बंगाली सिनेमा का रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan: अक्षय कुमार ने बताया सक्सेसफुल शादी का मंत्र, जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

मिथुन चक्रवर्ती ने बताई जीवन की मुश्किलें

फिल्म के शूट के पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं अभी तक 370 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं. लेकिन अभी भी किसी भी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैं नर्वस फील करता हूं. हां, मैं बंगाली फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. कोलकाता में शूटिंग करने से कई यादें ताजा हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें: KRK ने दी शाहरुख खान को बड़ी सलाह, बोले- पठान फिल्म मत करो, वरना होगा नुकसान

किए जीवन के बड़े खुलासे

इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल फेज कौन सा है और उन्होंने इससे कैसे डील किया? मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं और ऐसा कोई खास फेज भी नहीं है, जिसके बारे में मैं बताना चाहूं. उन संघर्ष के दिनों कके बारे में बात नहीं करते हैं, क्योंकि यह एस्पायरिंग आर्टिस्ट्स को निराश कर सकता है. हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.

यह भी पढ़ें: जाते-जाते भी हंसा गए Deepesh Bhan, सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट वायरल

मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा- कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा. मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था. मैं कुछ कारणों के चलते कोलकाता भी नहीं लौट सका था. लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक बॉर्न फाइटर हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है, और देखिए आज मैं कहां हूं.