Chhello Show: गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) के लिए से सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (Tribeca Film Festival) में हुआ था. इसके बाद फिल्म को कई अलग-अलग अवॉर्ड फंक्शन में दिखाया गया जहां इस फिल्म ने सभी के दिल को छू लिया और खूब तारीफ़ बटोरी. पान नलिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम अंग्रेजी में ‘लास्ट फिल्म शो’ है.

यह भी पढ़ें: Oscar 2023: RRR और द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ गुजराती फिल्म की ऑस्कर में एंट्री

क्या है फिल्म की कहानी

‘छेल्लो शो’ में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गयी है जो सिनेमा के लिए कुछ भी कर सकता है. यह छोटा बच्चा, फ़ज़ल नाम के एक सिनेमा प्रोजेक्टर तकनीशियन को रिश्वत देकर, एक हॉल के प्रोजेक्शन बूथ में प्रवेश करता है, और फिर जीवनभर सिनेमा से प्यार करने लग जाता है. और इस प्रकार वो अपनी मंजिल पर पहुंचता है. छेल्लो शो का मतलब आखिरी फिल्म शो है. यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भारत के अलावा जर्मनी, स्पेन, जापान, इजरायल और पुर्तगाल में भी रिलीज होगी. फिल्म छेल्लो शो की शूटिंग गुजरात के गांवों और रेलवे स्टेशनों में की गई है और इसके कलाकार ज्यादातर स्थानीय हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: इन 4 वजहों से कविता चावला बनी सीजन की पहली करोड़पति, जानें

अब तक 3 भारतीय फिल्मों को Best Foreign Language Film की श्रेणी में ऑस्कर नामांकन मिला है. मदर इंडिया, ‘लगान’ और ‘सलाम बॉम्बे’. पिछले साल भारत की ओर से डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. हालांकि, किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने बेटे की झलक दिखाते हुए बताया नाम, ‘हनुमान जी’ को याद कर कही ये बात

कब आयोजित होगा ऑस्कर 2023?

अकादमी पुरस्कारों का 95वां संस्करण 13 मार्च, 2023 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा. वार्षिक पुरस्कार समारोह ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा और दुनिया भर के 200 से अधिक क्षेत्रों में एबीसी पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.