एसएस राजमौली की फिल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. आपको बता दें एसएस राजमौली ने ही बाहुबली फिल्म बनाया था जो काफी चर्चाओं में रही थी. इसके बाद ‘आरआरआर‘ भी हिट हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी खूब सुर्खियां बटोरी. कई हॉलीवुड स्टार्स ने भी एसएस राजमौली की तारीफ की. अब एसएस राजामौली की फिल्म को ऑस्कर प्रेडिक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है.

य़ह भी पढ़ेंः बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने दी Good News, बॉलीवुड से बरसीं दुआएं

हॉलीवुड मैगजीन वैरायटी ने ऑस्कर 2023 प्रेडिक्शन लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आरआरआर को भी शामिल किया गया है. जिसमें जूनियर एनटीआर का नाम बेस्ट एक्टर की सूची में शामिल किया गया है. वहीं, इस सूची में क्रिस इवांस, एडम सैंडलर, टॉम हैंक्स जैसे कलाकारों का नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह और शेफाली शाह का जलवा, देखें विजेताओं की लिस्ट

मैगजीन ने अपने लिस्ट में बेस्ट निर्देशक के रूप में एसएस राजामौली का नाम भी शामिल किया है. जूनियर एनटीआर के फैंस इस खबर से बेहद खुश है.

यह भी पढ़ेंः श्रीदेवी के साथ बैठी ये तीनों बहनें हैं टॉप एक्ट्रेस! आपने पहचाना क्या?

बता दें, एसएएस राजामौल की फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म में रामचरण ने अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया था. दोनों के किरदार को खूब सराहा गया था. आरआरआर को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2022 में दो बार सम्मानित किया गया है. ऐसे में जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल सकता है ऐसे चांस काफी ज्यादा लग रहे हैं. देखना ये है कि, क्या जूनियर एनटीआर हॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों को पीछे छोड़ ये अवार्ड जीतते हैं या नहीं.