Natu Natu Hindi Meaning: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 95वें अकादमी अवॉर्ड्स संपन्न हुए. इसमें भारत की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड मिला है. ये खुशी भारतीय फिल्मी लवर्स के लिए बहुत बड़ी है. फिल्म मेकर्स इस बात से बहुत खुश हैं और नाटू नाटू गाने की धूम हर तरफ मची हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘नाटू नाटू’ को हिंदी में क्या कहते हैं? इसका हिंदी में मतलब क्या है और इसके साथ ही आपको ओरिजनल और हिंदी गाने भी सुनाएंगे.

यह भी पढ़ें: RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, जानें इसके कोरियोग्राफर, सिंगर समेत पूरी डिटेल्स

‘नाटू नाटू’ का हिंदी में अर्थ क्या है? (Natu Natu Hindi Meaning)

फिल्म आरआरआर के एक सीन में अंग्रेज से भारतीय पूछता है कि सालसा नहीं, फ्लेमेंको नहीं, मेरे भाई…क्या तुमको नाटू के बारे में पता है? इसके बाद अंग्रेज कहता है क्या नाटू. तो लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण इस गाने को गाने लगते हैं. विदेशियों के बीच इस गाने की खूब धूम है और इसका मतलब अब हर कोई जानना चाहता है. इस गाने में ‘नाटू’ शब्द का प्रयोग हुआ है जिसका सीधा मतलब एकदम देसी होता है. अपनी माटी की खुशबू का इजहार करना होता है जो गैर भारतीय या विदेशी सालसा और फ्लैमेंको के उलट शालिस हिंदुस्तानी होते हैं.

इस गाने को सिपलीगंज और काल भैरव ने गाया है वहीं इसे प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. ऑस्कर मिलना फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए ये बहुत बड़ी बात है. साथ ही फिल्म से जुड़े सभी कास्ट के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है. इस गाने में साउथ के दो सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के चर्चे इस समय पूरी दुनिया में हो रहे हैं. यूट्यूब पर भी इस गाने को अरबों में देखा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले ‘आरआरआर‘ (RRR) के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर (Best Song – Motion Picture) का खिताब मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली The Elephant Whisperer को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?