Naatu-Naatu Making Story: ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारतीय फिल्मों ने इतिहास रच दिया. फिल्म RRR ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत दिखा दी थी. वहीं, अब पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. ग्लोडन ग्लोब अवार्ड में फिल्म RRR ने अपना परचम लहरा दिया है. इस फिल्म का गाना नाटू-नाटू ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग अवार्ड जीता है. आपको बता दें, कि इस धमाकेदार गाने पर जो अल्टीमेट डांस है उसे प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ (Naatu-Naatu Making Story) किया था.

प्रेम रक्षित ने किया था कोरियोग्राफ

प्रेम रक्षित काफी जानेमाने कोरियोग्राफ है जिन्होंने कई फिल्मों में गाने का कोरियोग्राफ किया है. उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किया है. अब उन्हें ग्लोबल अचीवमेंट मिली है.

यह भी पढ़ेंः Oscars 2023 Winners List: इस साल ऑस्कर जीतने वाले विजेताओं की पूरी लिस्ट

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नाटू-नाटू आखिर बनी कैसे

प्रेम रक्षित के पास किस तरह की थी चुनौती

इस बारे में प्रेम रक्षित ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि, ये गाना उनके लिए बड़ी चुनौती है. प्रेम रक्षित के लिए इसमें सबसे बड़ी चुनौती थी कि वह दो स्टार के साथ काम कर रहे थे. यही नहीं दो ऐसे स्टार जिनकी अपनी अलग-अलग स्टाइल है. ऐसे में उनको एक साथ लाना और एक एनर्जी वाला डांस लाना बड़ा चैलेजं था. इस गाने को उन्हें कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे.

यह भी पढ़ेंः ऑस्कर 2023 जीतने वाले भारतीय गाने ‘नाटू नाटू’ का हिंदी में अर्थ क्या है?

20 दिन में 43 रिटेक्स में हुई थी गाने की शूटिंग

प्रेम रक्षित ने इस गाने के लिए 110 मूव्य तैयार किये थे. वहीं, इस गाने को शूट करने में करीब 20 दिन लगे थे. इस बीच 43 रिटेक्स में इस गाने के डांस को शूट किया गया. इस गाने कि रिहर्सल और गाने की शूटिंग एक साथ की गई थी.हालांकि, इस गाने के लिए पूरी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

आपको बता दें, नाटू-नाटू गाने की शूटिंग यूक्रेन में की गई थी. अब इस गाने ने इंटरनेशनल अवार्ड जीतकर सभी हिंदुस्तानियों का सिर ऊंचा कर दिया है. इस गाने को बनाने में जितनी मेहनत की गई वह अब रंग लाई है.