Who is Kartiki Gonsalves: फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर को 95वें एकेडमी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. भारत का ये पहला ऑस्कर है. इससे पहले कई फिल्मों ने नॉमिनेशन हासिल किया लेकिन अभी तक भारत ऑस्कर नहीं जीत पाया था. साल 2023 भारत के लिए बहुत खास साबित रहा. इस फिल्म को बनाने वाली निर्देशिका कार्तिकी गोंसाल्विस ने दुनियाभर में भारत का परचम लहरा दिया है. चलिए आपको उनके जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली The Elephant Whisperer को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?

कौन हैं कार्तिकी गोंसाल्विस? (Who is Kartiki Gonsalves)

2 नवंबर, 1986 को जन्मीं कार्तिकी गोंसाल्विस पेशे से फोटोग्राफर हैं. जिन्हें नेचर पर फोटो खींचना, वीडियो बनाना और डॉक्यूमेंट्री बनाना पसंद है. कार्तिकी सोनी आर्टीशन हैं जो पहली भारतीय हैं जिन्हें सोशल डॉक्यूमेंट्री फोटोग्रफर के तौर पर सिलेक्ट किया गया है. साल 2022 में कार्तिकी ने फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर बनाई जो 8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म ने ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में लोकप्रियता बटोरी है. लोग कार्तिकी के बारे में जानना चाह रहे हैं. अगर आप कार्तिकी का इंस्टाग्राम पेज देखेंगे तो उसमें ज्यादातर फोटोज वाइल्ड एनिमल्स या नेचर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kartiki Gonsalves (@kartikigonsalves)

Kartiki Gonsalves के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म The Elephant Whisperers को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है और ये मेकर्स के लिए गर्व की बात है. इस कैटेगरी में ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजर ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और स्ट्रेंजर एट द गेट’ जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्में शामिल हुई थीं लेकिन द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सभी को मात दे दी. अगर आप आप The Elephant Whisperers देखना चाहते हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसकी कहानी लोगों के दिलों को छू गई.

यह भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners List: इस साल ऑस्कर जीतने वाले विजेताओं की पूरी लिस्ट