साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan Teja) आज यानि 27 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में 25 मार्च को उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई है और आते ही सिनेमाघरों में छा गई है. इस फिल्म के अच्छे रिव्यू आ रहे हैं और यह अच्छी कमाई भी कर रही है. एक्टर राम चरण की फिल्मों में दर्शकों को एक्शन के साथ ही रोमांस का तड़का भी खूब देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुपरस्टार राम चरण की नेट वर्थ कितनी है? नहीं, तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत हैं RRR देखने को बेताब, खुद बताई एक्साइटमेंट की वजह

राम चरण की अपनी एयरलाइंस कंपनी

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

राम चरण न सिर्फ फिल्मों से कमाई करते हैं, बल्कि उनकी अपनी एयरलाइंस कंपनी भी है. टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद से बाहर स्थित एक रीजनल एयरलाइ है. इसके अलावा, राम चरण पोलो क्लब केभी मालिक हैं.

राम चरण की मंथली इनकम कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम चरण की मंथली इनकम चार करोड़ रुपये से ज्यादा है. राम चरण (Ram Charan Car Collection) के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. राम चरण के पास अच्छा कार कलेक्शन है, जिसमें एस्टन मार्टिन, रॉल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज जीएल 350 शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: RRR सहित मार्च में रिलीज होने जा रही है ये 8 बड़ी फिल्में, अभी से तारीख कर लें बुक

राम चरण का आलीशान घर

राम चरण का एक आलीशान घर है, जो हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है और 25 हजार वर्ग फुट का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपये है. इस घर में स्विमिंग पूल, जिम और टेनिस कोर्ट भी शामिल हैं. राम चरण के पास मुंबई में एक पेंट हाउस भी है.

राम चरण मुंबई में सलमान खान (Salman Khan) के पड़ोसी हैं. राम चरण ने कई तरह के ब्रांड्स में निवेश भी कर रखा है जिससे उन्हें रॉयल्टी आती है. हाल ही में आई राम चरण की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: मार्च में साउथ की दो बड़ी फिल्में होंगी रिलीज, प्रभास और राजामौली होंगे आमने-सामने?