Prevue Meaning in Hindi: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर एक वीडियो रिलीज किया गया है. इसे वीडियो इसलिए कह रहे क्योंकि मेकर्स ने इसे टीजर या ट्रेलर नाम नहीं दिया है बल्कि Prevue नाम दिया है. Jawan Prevue की बात जब शाहरुख खान समेत मेकर्स ने कही तो लोगों में इसका हिंदी में मतलब जानने की उत्सुकता जाग उठी. फिल्म जवान का टीजर को पसंद किया जा रहा है लेकिन इसके साथ ही कंफ्यूजन है कि आखिर इस Prevue हिंदी में मतलब है क्या. लोग इसे हिंदी क्या अंग्रेजी भाषा में भी समझना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के Jawan Hindi Teaser को देख फैंस हुए बेताब, बोले-जल्द रिलीज करो फिल्म वरना..

प्रीव का मतलब क्या होता है? (Prevue Meaning in Hindi)

Prevue एक Slovenia की भाषा है. ये देश मध्य यूरोप में स्थित है जहां पर Prevue शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये एक तरह से अंग्रेजी भाषा ही है लेकिन आमतौर पर इस शब्द का प्रयोग कोई नहीं करता है. अगर इसका हिंदी में मतलब बताएं तो इसे पूर्वावलोकन कहते हैं और पूर्वावलोकन का अंग्रेजी में मतलब Preview होता है. प्रीव्यू शब्द का इस्तेमाल तब होता है जब किसी चीज को लाइव लाने से पहले चेक करने के लिए देखा जाता है. ये आर्टिकल, वीडियो और फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. वैसे फिल्मों में प्रीव्यू के अलावा प्रीमियर शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः Bawaal Trailer Out: वरुण धवन कनपुरिया अंदाज में लड़ाएंगे जाह्नवी कपूर से इश्क, जानें कब शुरू होगा ये ‘बवाल’

कैसा है फिल्म जवान का प्रीव? (Jawan Prevue Out)

फिल्म जवान के टीजर की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक जगह पर हमला करते हैं और बैकग्राउंड में शाहरुख खान की आवाज होती है. वो कहते हैं, ‘मैं कौन हूं, कौन नहीं…पता नहीं…मां को किया वादा हूं, मैं अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना..क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी…….नाम तो सुना होगा..’ इसके बाद चार्मिंग शाहरुख की एंट्री होती है, नयनतारा की एंट्री होती है और दीपिका पादुकोण भी मारती-धारती नजर आती हैं. फिल्म में दीपिका का कैमियो नजर आएगा. टीजर के अंत में विलेन शाहरुख को भी दिखाया जाता है. फिल्म जवान का निर्देशन Atlee Kumar ने किया है. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने संभाला है.

यह भी पढ़ें: Bollywood पर भारी पड़ी थी 15 करोड़ की मराठी-हिंदी फिल्म, छाप डाले इतने करोड़ जो आमिर की फिल्म भी नहीं कर पाई