Critics Choice Award Meaning in Hindi: साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR लगातार अवॉर्ड्स जीत रही है. फिल्म के मेकर्स के लिए ये बहुत गर्व की बात है. फिल्म आरआरआर को ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ का क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला है. क्या आप जानते हैं कि Critics Choice Award क्या होता है? चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Bracelet Price: भारती सिंह के बेटे को सलमान ने गिफ्ट किया ब्रेसलेट, जानें उसकी कीमत

क्या होता है Critics Choice Award ?

पहले ऐसा होता था कि फिल्मों या टीवी शोज को अवॉर्ड्स वोट्स के आधार पर दिए जाते थे. लेकिन उस समय लोगों ने शिकायत की कि व्यावसायिक अपील के बजाय कलात्मक योग्यता वाली फिल्मों को अनदेखा किया जा रहा है. इसके बाद पुरस्कार की नई श्रेणी बनाई गई जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म आलोचक अवॉर्ड की कैटेगरी बनी. इसमें आलोचकों की एक टीम होती है जो फिल्म पर अपनी राय देती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2011 में बेस्ट क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की शुरुआत हुई. पहला समारोह 20 जून, 2011 को आयोजित हुआ जिसे VH1.com पर लाइव स्ट्रीम के जरिए दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी के दो दिन बाद ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, बोलीं- मेरी इज्जत वापस आएगी?

अगर फिल्म आरआरआर की बात करें तो क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें राम चरण अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं, ये सीन फिल्म आरआरआर का ही है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बधाई हो आरआरआर फिल्म की कास्ट और टीम को. बेस्ट क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर फॉरेन लैंगवेज फिल्म के लिए.’

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म Selfiee का ट्रेलर किस तारीख को रिलीज होगा?

फिल्म आरआरआर ने इसके अलावा ऑस्कर 2023 में टॉप-5 भारतीय फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में भी जगह बनाई है. फिल्म का अवॉर्ड जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और अब क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने से फिल्म के मेकर्स काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: Sajid Khan Eliminated: बिना नॉमिनेशन एलिमिनेट हुए साजिद खान, जानें वजह

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Family, Age, Height: अब्दु रोजिक की फैमिली में कितने मेंबर हैं? यहां जानें सबकुछ

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 1100+ करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण मुख्य रोल में थे. इनके अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन जैसे कलाकार ने काम किया था.