Salman Khan Bracelet Price in India: बिग बॉस 16 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बिग बॉस के इस शुक्रवार का वार में सलमान खान के साथ मंच पर भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और उनका बेटा लक्ष्य लिम्बाचिया (Laksh Singh Limbachiya) आए. सभी ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की. सलमान ने लक्ष्य के पहले लोहरी पर उन्हें एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया.
सलमान खान (Salman Khan Gifted Bracelet) भी बिल्कुल वैसा ही ब्रेसलेट पहनते हैं. चांदी के ब्रेसलेट में फिरोजा पत्थर लगा हुआ है. अब लोग जानना चाहते हैं कि सलमान खान के उस ब्रेसलेट की कीमत क्या है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: क्या सलमान खान ने अपना Panvel वाला Farmhouse भारती सिंह के बेटे लक्ष्य के नाम कर दिया?
सलमान खान के ब्रेसलेट की कीमत क्या है?
सलमान खान ने भारती सिंह के बेटे को बिल्कुल वैसा ब्रेसलेट गिफ्ट किया है जैसा वे पहनते हैं. सलमान खान जो ब्रेसलेट पहनते हैं वो उनके पिता सलीम खान न उन्हें गिफ्ट किया था और वो उनके लिए लकी चार्म है, ऐसा सलमान मानते हैं. वो ब्रेसलेट सलमान खान की स्टाइल में शामिल हो गया लेकिन वो अपने पिता का आशीर्वाद समझकर उसे पहनते हैं. अगर उस ब्रेसलेट की बात करें तो वो चांदी का है जिसमें फिरोजा पत्थर लगा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss Host Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स फिरोजा पहनने की सलाह हर किसी को नहीं देते हैं, ये किसी खास लोगों को ही पहनने के लिए कहा जाता है. फिरोजा पत्थर के साथ सलमान खान का चांदी का ब्रेसलेट प्योर है और उसकी कीमत 55 हजार रुपये से 90 हजार रुपये तक होती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 विनर को कितने रुपये मिलेंगे? जानें यहां
यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘बबीता जी’ हैं गजब की खूबसूरत, देखें मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जो ब्रेसलेट पहनते हैं उसका वजन 100 ग्रााम और 1.75 सेमी है. उस ब्रेसलेट की कीमत 55 हजार बताई जाती है. जो शुद्ध फिरोजा से बना है. फिरोजा पत्थर केवल यूरोप की प्राचीन पहाड़ियों पर पाया जाता है.