फिल्म मेकर विवेक अग्नीहोत्री ने हाल ही में अनुराग कश्यप के द कश्मीर फाइल्स को लेकर ऑस्कर वाले कमेंट पर रिएक्ट किया था. अब विवेक ने एक बड़ा लंबा चौड़ा नोट ट्विटर पर शेयर किया है, और उसे बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी बताया है. विवेक के मुताबिक बॉलीवुड के अंदर की दुनिया इतनी डार्क है कि आम आदमी उसकी गहराई नहीं माप सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय के हीरो का बदल गया पूरा लुक, फोटो देख पहचनना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड का काला सच

विवेक ने लिखा, ”मैंने इस बॉलीवुड की दुनिया में इतने साल बिता लिए हैं कि अच्छे से समझ गया हूं, जो आप देख रहे हैं वो बॉलीवुड नहीं है. असली बॉलीवुड अंधेरे गलियारों में गुम हो गया है. इसका अंदरूनी भाग इतना काला है कि एक आम आदमी के लिए समझ पाना असंभव है. आइए इसे समझते हैं. इन अंधेरी गलियों में, आप टूटे हुए सपने, कुचले हुए सपने, दबे हुए सपने पा सकते हैं. बॉलीवुड अगर कहानियों का म्यूजियम है तो यह टैलेंट का कब्रिस्तान भी है.

यह भी पढ़ें: आराध्या के साथ ट्विनिंग करती दिखीं ऐश्वर्या राय, VIDEO देख फैंस ने लगाए ऐसे कयास

विवेक आगे लिखते हैं- ”यह अपमान और शोषण है जो किसी भी तरह की मानवता में कोमल सपनों, आशाओं और विश्वास को तोड़ देता है. इंसान भोजन के बिना जिंदा रह सकता है लेकिन सम्मान, आत्म-मूल्य और आशा के बिना जीना नामुमकिन है. कोई भी मिडल-क्लास यूथ उस स्थिति में होने की कल्पना करके कभी बड़ा नहीं हुआ. इसकी मार इतनी जोर से पड़ती है कि कोई लड़ाई करने के बजाय हार मान लेता है. भाग्यशाली हैं वे जो घर वापस जाते हैं. जो रह जाते हैं, अलग हो जाते हैं. जो लोग कुछ सफलता पाते हैं लेकिन उन्हें भी असली की नहीं मिलती है.”

यह भी पढ़ें: मणि रत्नम की 5 सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में, जिनकी कहानियां दिल छूने वाली हैं

”वे ड्रग्स, शराब और हर तरह की जीवन को तहस नहस करने वाली चीजों में शामिल हो जाते हैं. अब उन्हें पैसे की जरूरत है. इसलिए, उन्हें हर तरह के मजेदार चीजों से इंट्रोड्यूस कराया जाता है, जिससे और पैसे कमा सके. कुछ सफलता सबसे खतरनाक होती है. आप बिना किसी इनकम और शक्ति के शोबिज की दुनिया में हैं.