Kushi Box Office Collection Day 8: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म कुशी सफल हो रही है. फिल्म कुशी का बजट काफी कम है तो फिल्म हिट हो सकती है और अब ये फिल्म अपने बजट के काफी करीब हैं. फिल्म कुशी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें दर्शकों को ड्रामा भी देखने को मिलेगा. फिल्म कुशी साउथ की तेलुगू ओरिजनल फिल्म है जो तमिल और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज हुई है. इसमें आपको विजय देवरकोंडा और सामंथा की जोड़ी दिखाई गई है. फिल्म कुशी ने अभी तक कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 ने 511 करोड़ की कमाई कर तोड़ डाला एक और रिकॉर्ड, अब पठान की बारी

फिल्म कुशी ने अभी तक कितनी कमाई की? (Kushi Box Office Collection Day 8)

फिल्म कुशी को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी जैसी पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है. खबर है कि फिल्म को पहले हफ्ते में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और ये अपनी लागत निकाल लेगी. फिलहाल पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है और इसने धमाकेदार ओपनिंग की है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म कुशी ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 2.15 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने छठवें दिन 1.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सातवें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठवें दिन 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 8 दिनों में 41.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Jawan Movie Reviews: ‘जवान’ देखकर कंगना रनौत ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानें बाकी सेलेब्स ने क्या कहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म कुशी जल्द ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी और इसके साथ ही फिल्म का बजट भी पूरा हो जाएगा क्योंकि फिल्म कुशी 50 करोड़ रुपये में बनी है. विजय देवरकोंडा की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी हैं तो उन्हें एक हिट की जरूरत भी है. वहीं सामंथा की भी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं तो उन्हें भी एक हिट की जरूरत है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म गदर 2, फिल्म ओएमजी 2 और फिल्म जेलर चल रही है तो उनके साथ फिल्म कुशी का सामना कैसा रहेगा ये आने वाला समय बताएगा.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 29: ‘गदर 2’ की जारी है कमाई, क्या ‘जवान’ के आगे हो जाएगी ढेर?