साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज यानि 9 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इतनी कम उम्र में ही विजय की फैन फॉलोइंग कोरोड़ों में है. विजय का जन्म 9 मई, 1989 में हैदराबाद में हुआ था. याद दिला दें कि साल 2019 में उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस के बीच नौ ट्रक आइसक्रीम बंटवाई थी. विजय देवरकोंडा के जन्मदिन (Vijay Deverakonda Birthday) पर फैंस और फिल्म जगत के सितारे उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. आज हम आपको विजय देवरकोंडा की लाइफ (Vijay Deverakonda Life) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे शायद उनके फैंस भी अनजान हैं.

दुनिया में बनाई अलग पहचान

विजय देवरकोंडा का नाम फोर्ब्स द्वारा जारी अंडर 30 की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. महज 31 की उम्र में ही उन्होंने अपार संपत्ति कमाई है. कभी अकाउंट में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था. ये बात विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उन्होंने बताया था स्ट्रगल के दिनों में उनके पास किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे. हालांकि अब विजय के पास अपार संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर को बताया मोटी, दीपिका-कैटरीना के बारे में भी कही बड़ी बात

क्लोथ ब्रांड के मालिक हैं

हाल ही में विजय अपने आलिशान बंग्ले को लेकर चर्चा में आए थे, जिसे उन्होंने जुबली हिल्स जैसे पॉश इलाके में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय के घर की कीमत 15 करोड़ रुपए थी. एक्टर के साथ-साथ विजय फिल्म निर्माता भी है, उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हिल एंटरटेनमेंट’ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय का एक क्लोथ ब्रांड है जिसे ‘राउडी वियर’ के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, बोलीं-फाइनली घर आई हमारी परी

इन फिल्मों से मिली इंडस्ट्री में पहचान

विजय देवरकोंडा ‘पेली चुपूलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 2016 में आई ‘पेली चुपूलु’ को बेस्ट तेलुगू फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा 2017 में आई ‘अर्जुन रेड्डी’ से विजय को खूब स्टारडम मिला.

यह भी पढ़ें: पूनम ढिल्लों की लाड़ली मां को भी खूबसूरती में कर रही फेल, देखें तस्वीरें