IB 71 OTT Release Date: बॉलीवुड फिल्म आईबी 71 में अनुपम खेर (Anupam Kher) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) लीड रोल में नजर आए. फिल्म भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान से पहले युद्ध के बीच की एक घटना को दिखाया गया है. फिल्म शुरुआती दिनों में काफी पसंद की गई लेकिन बाद में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती नजर आई. फिल्म आईबी 71 सिनेमाघरों से तो हट गई है लेकिन अब चर्चे हैं कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म आईबी 71 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Best VFX Bollywood Movies: ‘आदिपुरुष’ से निराश जरूर देखें ये 5 वीएफएक्स वाली बेहतरीन फिल्में

फिल्म आईबी 71 किस ओटीटी पर रिलीज होगी? (IB 71 OTT Release)

फिल्म आईबी 71 अगर आपने सिनेमाघरों में नहीं देखी है तो अब घर बैठे देख सकते हैं. रिलीज के करीब 2 महीने के बाद आईबी 71 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. आईबी 71 का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया था. जिसके कतैप्शन में लिखा गया कि भारत के सबसे बड़े जासूसी मिशन की अनकही कहानी अब हॉटस्टार पर 7 जुलाई से स्ट्रीम होगी.

संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म आईबी 71 को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं. ये फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित थी और इसका प्रोडक्शन टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है. इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौर में हुई एक घटना के आधार पर कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में विद्युत जामवलाल लीड एक्टर के तौर पर नजर आए जबकि अनुपम खेर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए. फिल्म आईबी 71 को अब आप अपने घर पर आराम से देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Box Office पर रिलीज हुई 3 फिल्में, तीनों ने किया निराश, अब वापसी का सिर्फ एक ही मौका!