IB 71 Box Office Collection Day 3: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में एक भयंकर युद्ध हुआ था. उसी दौरान पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग हुआ था. पाकिस्तान इस बात से नाराज था और चीन के साथ मिलकर भारत पर हमला करना चाहता था. उसी मुद्दे को उठाकर फिल्म बनाई गई है जिसका नाम आईबी 71 है. इसमें विद्युत जामवाल आगे क्या करते हैं और फिल्म किस तरह के मोड़ पर जाती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए. लोगों को फिल्म देखकर काफी मजा आ रहा है और बॉक्स ऑफिस पर ये अच्छा बिजनेस कर रही है. चलिए आपको बता देते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 3: फिल्म छत्रपति की ओपनिंग रही धांसू, लेकिन फीकी है आगे की कमाई

फिल्म आईबी 71 ने तीसरे दिन कितना कमाया? (IB 71 Box Office Collection Day 3)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आईबी 71 ने पहले दिन 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 2.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म आईबी 71 ने तीन दिनों में 7.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 50-70 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल के काम को हमेशा की तरह पसंद किया गया है. फिल्म में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध के एक किस्से को फिल्माया गया है.

संकल्प रेड्डी ने फिल्म का निर्देशन किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म लगभग 2 घंटे की है और पब्लिक ओपिनियन के अनुसार, फिल्म देखकर आपको बोरियत नहीं होती है. भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर बनी फिल्मों को हमेशा से पसंद किया गया है और इस बार भी ऐसी ही चीजों को पिरोया गया है. विद्युत जामवाल एक बेहतरीन एक्टर हैं जिनके एक्शन सीन देखकर पब्लिक तालियां और सीटियां बजाते हैं. फिल्म आईबी 71 तो अभी अच्छी चल रही है.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा कौन हैं? जानें उनकी फैमिली, नेटवर्थ समेत सबकुछ