The Great Indian Family Box Office Collection Day 9: जून के महीने में फिल्म जरा हटके जरा बचके आई थी जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में थे. फिल्म सुपरहिट हुई और फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली आई जिसे रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो गए हैं. इन दिनों में फिल्म की कमाई इतनी कम है जो लागत के आधे तक भी नहीं पहुंच पाई. फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली की कमाई लगभग खत्म सी हो गई है क्योंकि इसके साथ ही कई और फिल्में थिएटर्स में अच्छे से चल रही हैं. फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने अभी तक कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: The Vaccine War Box Office Collection Day 3: ‘द वैक्सीन वॉर’ से है विवेक अग्निहोत्री को काफी उम्मीद, क्या वो होंगी पूरी?

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने अभी तक कितनी कमाई की? (The Great Indian Family Box Office Collection Day 9)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पहले दिन 1.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.50 करोड़, तीसरे दिन 1.99 करोड़, चौथे दिन 75 लाख, पांचवे दिन 1.03 करोड़, छठवें दिन 80 लाख, सातवें दिन 70 लाख, आठवें दिन 65 लाख और 9वें दिन 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के 9 दिनों में 10.45 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में विक्की कौशल का एक अनोखा रूप आपको देखने को मिला लेकिन पिछली फिल्म जरा हटके जरा बचके की तरह इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. फिल्म के पास एक और हफ्ते का समय है और अगर ऐसा नहीं होता है तो ये फिल्म थिएटर्स से हट सकती है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 51: ‘गदर 2’ का कलेक्शन कम होने के बाद भी है जारी, जानें अब तक की कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का बजट 40 से 45 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार से शुरू होती है जो जागरण में भेटें और कीर्तन कराने का काम करते हैं. उनके इस काम को उनका बेटा भजन कुमार (विक्की कौशल) संभाल लेता है. वो हर जगह पॉपुलर हो जाता है और लोग उसका खूब सम्मान भी करते हैं. लेकिन फिल्म में एक ऐसा ट्विट्स आता है जिसमें ये पता चलता है कि भजन कुमार असल में किसी मुसलमान के घर का बेटा है. फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको थिएटर्स में जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ हो रही 600 करोड़ के करीब, जानें दुनियाभर में कितनी हुई कमाई