Top 6 Highest Opening Indian Movie of 2023: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्में कहीं खो गई थीं. मगर फिल्म पठान ने बॉलीवुड का कायापलट कर दिया. फिल्म पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की जिसका रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है. उसके बाद 5 और फिल्में हैं जिन्होंने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया भले आगे चलकर उनके कलेक्शन में बड़ा बदलाव आया. इस लिस्ट में ना सिर्फ बॉलीवुड की फिल्में हैं बल्कि साउथ इंडियन की कई फिल्में भी शामिल हैं.

इन फिल्मों ने 2023 में धमाकेदार ओपनिंग की (Top 6 Highest Opening Indian Movie of 2023)

साल 2023 में आई अभी तक की इन 6 फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने बड़ा कलेक्शन किया. इस लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म पठान ही है बाकियों के बारे में आगे बताते हैं.

पठान (Pathaan)

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया था. ये अभी तक का रिकॉर्ड है जिसे कोई फिल्म फिलाहल छू भी नहीं पाई है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए.

पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvon 2)

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

मणि रत्नन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई और लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म में ऐश्वर्या राय और विक्रम समेत कई साउथ सितारे नजर आए.

दसरा (Dasra)

साउथ सिनेमा की तमिल फिल्म दसरा हिंदी और तमिल में रिलीज हुई. फिल्म में साउथ एक्टर नानी लीड रोल में नजर आए. ‘दसरा’ फिल्म भोला के साथ 30 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया था.

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar)

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म होली पर सिंगल रिलीज थी और इसने दर्शकों का दिल भी जीता.

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी समेत एक लंबी स्टारकास्ट ने काम किया.

भोला (Bholaa)

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)