Flops in 2023 half year At Box Office: साउथ फिल्मों का क्रेज अब पूरे भारत में देखने को मिलता है. बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों का जलवा अब ऑस्कर में भी चलने लगा है. साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तभी ज्यादा धमाल करती हैं जब रीजनल भाषा के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में हिंदी बोलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. साउथ की फिल्में अगर रीजनल भाषा में रिलीज होती है तो फ्लॉप होने का डर बना रहता है. साल 2023 में जनवरी से लेकर जून तक ऐसी कई फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई.

यह भी पढ़ें: Ameesha Patel Net Worth: लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अमीषा पटेल जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें उनकी कुल संपत्ति

साउथ सिनेमा की कई फिल्में हुईं Box Office पर ढेर

साल 2023 में जून तक कई सारी फिल्में रिलीज हुईं जिसमें साउथ सिनेमा की फिल्में शामिल हैं. अगर बात साउथ सिनेमा की फिल्मों की करें तो जून तक कई फिल्में आईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर फ्लॉप हो गईं. चलिए आपको बताते हैं इसि लिस्ट में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में शामिल है.

शाकुंतलम (Shakuntalam)

Shaakuntalam Box Office Collection Day 3
शाकुंतलम सिनेमाघरों में चल रही है. (फोटोः Instagram/samantharuthprabhuoffl)

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम रिलीज हुई. फिल्म प्रसिद्ध कवि कालिदास की एक रचना पर आधारित थी. फिल्म तमिल भाषा में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई जबकि फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद थी.

रावणासुरा (Ravanasura)

Ravanasura Box Office Collection Day 21
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर रिलीज हुई. (फोटो साभार: Instagram/@raviteja_2628)

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी और इससे भी मेकर्स को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई.

रामा बनम (Rama Banam)

Ramabanam Box Office Collection
गोपीचंद की फिल्म रामबनम ने एक हफ्ते में कितना कमाया (फोटोः Twitter)

टी गोपीचंद और जगपती बाबू की फिल्म रामा बलम भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. फिल्म की कमाई बहुत कम रही और इसका बजट 50 करोड़ के आस-पास था. ये फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई.

एजेंट (Agent)

Agent Box Office Collection
अखिल अक्किनेनी फिल्म एजेंट का सात दिन का कलेक्शन (फोटोः Twitter)

साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी की फिल्म एजेंट भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. फिल्म के चर्चे काफी थे लेकिन इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप हुई. ये फिल्म भी ये फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई.

आदिपुरुष (Adipurush)

Adipurush Public Reviews on Social Media
बॉक्स ऑफस पर प्रभास की परीक्षा. (फोटो साभार: Twitter)

16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया फिर भी फिल्म फ्लॉप हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म का बजट ही 500-600 करोड़ के आस-पास रहा.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 के कोहराम से घबरा गए रणबीर कपूर? बदल सकती है फिल्म एनिमल की रिलीज डेट