Tiger का मैसेज 27 सितंबर को आना था. जिसका इंतजार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस बेसब्री से कर रहे थे. टाइगर 3 के टीजर में Tiger का मैसेज सभी फैंस को मिल गया है. लेकिन ये मैसेज इतना धमाकेदार है कि, ये ओपनिंग डे पर 100 करोड़ के बिजनेस को पक्का कर रहा है. टाइगर 3 का टीजर काफी सॉलिड है जिसमें फैंस को फिल्म के बारे में कई जानकारियां दे रही है. साथ ही फिल्म के प्रति उत्सुकता इतना बढ़ा रही है कि, फैन्स अब इसे जल्द से जल्द सिनेमाघरों में देखने के लिए उतावले हो जाएंगे.

टाइगर ने अपने मैसेज में कई खुलासे किये हैं. वहीं, इस बार टाइगर का असली नाम भी सभी को पता चल रहा है. जबकि टाइगर का एक बेटा भी है. वहीं, टीजर में जो फिल्म Don का म्यूजिक कई राज को उगल रहा है.

Tiger का मैसेज

टीजर में टाइगर एक क्लिप रिकॉर्ड करके अपने बारे में बताता है. वह कहता है-मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं. आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है. टाइगर गद्दार है. टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं. मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था. गद्दार या देशभक्त…जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद.

सलमान ने टाइगर के मैसेज के साथ टीजर शेयर कर लिखा, जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं.

टाइगर 3 टीजर लॉन्च होते ही फैन्स का रिएक्शन काफी जोर शोर से आ रहा है. फैन्स ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर अभी से बता दिया है. वहीं, फैन्स कह रहे हैं कि, ये अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगा. कुछ फैन्स कह रहे कि, ये फिल्म तो भारत में 1000 करोड़ का बिजनेस करेगी.

बता दें, टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, फिल्म 13 नवंबर को आने वाली है. या फिर ये दिवाली से पहले भी रिलीज हो सकती है. हालांकि, मेकर्स द्वारा टाइगर 3 की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है.